Viral Video: नहीं देखी होगी ऐसी कलाकारी! कंकड़-पत्थर से बनाई बिल्ली की शानदार फोटो, देखिए Viral Video
Viral Video: आर्टिस्ट ने कंकड़ और पत्थरों की मदद से एक बिल्ली की शानदार तस्वीर बनाई है. सोशल मीडिया पर उनके द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर सैंड आर्टिस्ट की कलाकारी का वायरल वीडियो तो आपने खूब देखा होगा. ऐसे कलाकार अक्सर समुद्र के किनारे रेत से अलग-अलग तरह की तस्वीरें बनाते हैं. उड़ीसा के प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक के द्वारा रेत से बनाए गए तस्वीर खूब वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो को इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, जिसमें कंकड़ और पत्थर के एक कलाकृति की गई है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को पूरा देखने के बाद आप भी ऐसी कलाकारी की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
देखिए कंकड़-पत्थर से बने बिल्ली को फोटो
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक यह कलाकारी ब्रिटिश कलाकार जस्टिन बैटमैन ने किया है. उन्होंने कंकड़ और पत्थरों की मदद से एक बिल्ली की तस्वीर बनाई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कंकड़-पत्थर को अलग-अलग जगह रखकर बिल्ली की शानदार फोटो बनाई गई है. इस वीडियो को अभी तक 10 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. ब्रिटिश कलाकार जस्टिन बेटमैन दुनिया भर के समुद्र तटों पर कंकड़ के साथ आश्चर्यजनक चित्र बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने लिखा कि चियांग माई में बिल्लियों को पूरे शहर में पूजा जाता है. वहां लोग बिल्लियों को स्थानीय झील घुमाने के लिए ले जाते हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे कमेंट
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'मान लीजिए जब आप टहलने के लिए बाहर जा रहे हों और अचानक इससे ठोकर आ जाए'. वहीं एक और यूजर इस वीडियो पर अविश्वसनीय लिखा. बता दें कि भारत में भी रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर सबसे ऊंचा रेत महल बनाया था, जिसकी ऊंचाई समुद्र तट से 14.84 मीटर है. समुद्र किनारे इस तरह की कलाकारी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. उड़ीसा के समुद्र तट पर रेत से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े नेताओं की तस्वीर बनाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: भाई ने उठाया हाथ, तो बहन ने तड़-तड़ जड़ दिए तीन झापड़, रोकर वापस लौटा, ये Video देखकर याद आ जाएगा 'बचपन'