जीवन में रोमांच के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. कुछ लोग रोमांच की खातिर जान की बाजी लगा देते हैं, तो वहीं कुछ ऐसा करके अपनी जिंदगी को बड़े खतरे में डाल देते हैं. अब ऑस्ट्रिया से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ब्रिटिश शख्स के साथ एडवेंचर करते वक्त एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल ये शख्स दो पहाड़ों के बीच लगी सीढ़ी पर चढ़ रहा था, जिसे 'स्वर्ग की सीढ़ी' भी कहा जाता है. लेकिन उसकी एक गलती की वजह से वह 300 फीट नीचे जमीन पर गिर गया. इतनी ऊंचाई से गिरने की वजह से शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया में डैचस्टीन पर्वत मौजूद हैं, जहां लोग अपनी तस्वीरों को क्लिक करवाने के लिए पहुंचते हैं. इसका एक हिस्सा डोनरकोगेल पर्वत कहलाता है. इस पर्वत के दो हिस्से हैं. एक छोटा और एक बड़ा हिस्सा. दोनों हिस्सों को कनेक्ट करने के लिए एक 130 फुट की सीढ़ी लगाई गई, जिस पर लोग चढ़कर एक-जगह से दूसरी जगह पहुंचते हैं. इस दौरान नीचे 300 फीट तक की गहराई होती है. लोग यहां इसी सीढ़ी पर चढ़कर फोटो क्लिक करने के लिए पहुंचते हैं.
खुद की गलती से गई जान
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, ब्रिटिश शख्स अकेले में ही इस सीढ़ी पर चढ़कर डोनरकोगेल पर्वत के छोटे हिस्से से बड़े हिस्से की ओर जा रहा था. इस दौरान उसे कुछ परेशानी हुई और फिर वह 300 फीट नीचे मौजूद घाटी में जा गिरा. इस मामले की जांच करने वाले अधिकारियों का कहना है कि शख्स अपनी खुद की गलती की वजह से नीचे गिरकर मरा है. अधिकारियों ने इस बात से इनकार कर दिया कि इस शख्स की मौत की वजह किसी की लापरवाही रही है.
सीढ़ी पर सेफ्टी का रखा जाता है पूरा ख्याल
दरअसल, पर्वत के दो हिस्सों को जोड़ने वाली इस सीढ़ी को खूब जोरशोर से प्रमोट किया जाता है. कहा जाता है कि अगर किसी को सच में रोमांच का पूरा मजा लेना है, तो उसे इस सीढ़ी पर आकर चढ़ना चाहिए. ऐसा नहीं है कि लोगों को बिना किसी सेफ्टी गियर के इस पर चढ़ने की इजाजत मिल जाती है. सीढ़ी पर कदम रखने से पहले किसी भी व्यक्ति को हारनेस के जरिए अटैच किया जाता है, ताकि अगर वह गिर भी जाए, तो उसे जमीन पर गिरने से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें: VIDEO: सीमा की चॉइस पर भड़के पाकिस्तानी चाचा, कहा- भारत में हुस्न और नौजवानों की कमी...