Funny Video: भारत में हर साल लाखों विदेशी घूमने आते हैं. विदेश से आने वाले लोग यहां के कल्चर में घूल मिल जाना चाहते हैं. इसके लिए वे ऐतिहासिक इमारतों के अलावा लोकल मार्केट और लोकल प्लेस पर भी जाना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक शख्स जब दिल्ली की मार्केट में शॉपिंग के लिए पहुंचा तो वह दुकानदार की नकल करने लगा. यह देखकर आसपास मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इस वीडियो के ऑनलाइन सामने आने के बाद लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. 


वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्केट में एक दुकानदार जोर जोर से बोलकर सामान बेच रहा है. वहीं, अंग्रेज को देखने के बाद वह उसे अपने पास बुला लेता है और 150 में दो कहकर लोगों को बुलाने लगता है. इसके बाद अंग्रेज भी उसकी बात दोहराता है और '150-150' कहने लगता है. इसके बाद अंग्रेज अपने हाथ में कपड़े लेकर '150 में दो, 150 में दो' चिल्लाने लगता है. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो लोगों को काफी फनी लगा रहा है. इस वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 






वीडियो देख यूजर्स ने किया मजेदार कमेंट


इस पोस्ट पर अब तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 500 से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया है. इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा, "टैलेंट है ये." एक और यूजर ने लिखा, "वाह क्या आदमी है." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "सही कहा.. काम करना है तो ईमानदारी से करो.."


ये भी पढ़ें-


Viral: 'मेले बाबू ने थाना थाया', शख्स ने किचन सर्विस सर्विस का रखा अनोखा नाम, फोटो देख यूजर्स ने यूं लिए मजे