ज्यादा शराब पीने से हुई शख्स की मौत, 21 कॉकटेल का मिला था चैलेंज, 12वें में गई जान!
Jamaica: मृतक का नाम टिमोथी साउदर्न था और वह इंग्लैंड के किंग्सटन का रहने वाला था. उस शख्स ने 21 कॉकटेल पीने का चैलेंज जन्मदिन मना रही दो कनाडाई महिलाओं से मुलाकात के बाद स्वीकार किया था.
![ज्यादा शराब पीने से हुई शख्स की मौत, 21 कॉकटेल का मिला था चैलेंज, 12वें में गई जान! british tourist dies after trying to drink 21 cocktails on bar menu in jamaica ज्यादा शराब पीने से हुई शख्स की मौत, 21 कॉकटेल का मिला था चैलेंज, 12वें में गई जान!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/29/6645c46dc7c8f40ed6b796627ce500541688019140966708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jamaica: शराब पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है. इससे जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल जमैका में शराब पीने से एक शख्स की मौत हो गई जो इन दिनों खबरों में बनी हुई है. दरअसल 21 कॉकटेल पीने की कोशिश में इस शख्स की जान चली गई. इस शख्स का नाम टिमोथी साउदर्न था, जो मूल रूप से इंग्लैंड का रहने वाला था. वह अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए जमैका आया था.
12 कॉकटेल पीने के बाद ही हो गई मौत
विऑन की रिपोर्ट के मुताबिक इस मृतक ने एक बार में शामिल 21 कॉकटेल पीने की कोशिश की, जिससे उसकी मौत हो गई. टिमोथी साउदर्न की उम्र 53 साल थी और वह इंग्लैंड के किंग्सटन का रहने वाला था और और सेंट ऐन में रॉयल डिकैमेरॉन क्लब कैरेबियन में रह रहा था. टिमोथी साउदर्न अपने होटल के कमरे में लौटने से पहले 12 अलग-अलग कॉकटेल पी चुका था. 21 कॉकटेल पीने की कोशिश करने से पहले टिमोथी सुबह से ही ब्रांडी और बीयर पीया हुआ था. उस शख्स ने यह चैलेंज जन्मदिन मना रही दो कनाडाई महिलाओं से मुलाकात के बाद स्वीकार किया.
वापस यूके जुटाने पड़े फंड
इस घटना के लेकर एक रिश्तेदार ने बताया कि उनका दम घुट रहा था और जैसे वे ठीक होने की स्थिति में आए उन्होंने उल्टी कर दी. उन्होंने बताया वो टिमोथी को ठीक होने की हालत में रखे और एम्बुलेंस के लिए चिल्लाए. उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद वहां नर्स आई. जब नर्स नर्स से पूछा गया कि क्या एम्बुलेंस बुलाई गई है तो नर्स ने जवाब दिया नहीं. रिश्तेदार के अनुसार इस बीच टिमोथी के शरीर का तापमान कम होने लगा, नब्ज की जांच करने पर कुछ पता नहीं चला. घटना के बाद साउदर्न के परिवार ने उन्हें यूके वापस लाने के लिए एक पेज बनाया जिससे उन्हें कुछ फंड मिले, क्योंकि उनका कोई बीमा कवर नहीं था.
ये भी पढ़ें: ट्रेन में अचानक बहने लगा झरना! Avantika एक्सप्रेस के AC कोच के छत से गिरने लगा पानी- Video Viral
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)