British Youtuber Hospitalized After Drink Bhang: भारत दुनिया भर के सोशल मीडिया क्रिएटर का फेवरेट स्पॉट है. यहां हर साल कई लोग घूमने आते हैं. तो उसके साथ ही अलग-अलग देशों के सोशल मीडिया क्रिएटर भी भारत आकर अलग-अलग टॉपिक पर वीडियो बनाते हैं. कंटेंट क्रिएट करते हैं. अलग तरह के एडवेंचर्स करते हैं. कई बार यह एडवेंचर महंगे भी पड़ जाते हैं.


ऐसा ही कुछ हुआ है भारत में इंग्लैंड से आए एक कंटेंट क्रिएटर के साथ. जहां वह मध्य प्रदेश के उज्जैन में भांग का मजा ले रहा था. लेकिन थोड़ी देर बाद यह मजा सजा में बदल गया. इसके बाद कंटेंट क्रिएटर को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. जहां वह बच्चों की तरह रोने लगा. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 


भांग लस्सी पीकर होना पड़ा अस्पताल में भर्ती


वायरल हो रहे इस वीडियो में यूके के कंटेंट क्रिएटर सैम पेपर दिखाई दे रहे हैं. सैम इन दिनों भारत के दौरे पर हैं. कुछ दिनों पहले वह मध्य प्रदेश में थे. जहां उज्जैन में उन्होंने सड़क किनारे भंग लस्सी पी. लेकिन भांग लस्सी पीने के बाद सैम पेपर की तबीयत खराब हो गई और उसके बाद उन्हें उज्जैन के लिए अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.


यह भी पढ़ें: IAS टीना डाबी ने दुकानदार को सिखाया ऐसा सबक, वायरल वीडियो देख तारीफ कर रहे हैं लोग


जहां वह बच्चों की तरह रोते हुए नजर आए. अपनी इस पूरी स्थिति के बारे में सैम पैपर ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट @sampepper पर वीडियो भी पोस्ट किया. जिसमें वह बताते दिख रहे हैं. कैसे उनकी तबीयत खराब हो गई. सोशल मीडिया पर सैम पेपर का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 






 


यह भी पढ़ें: कोल्डप्ले कॉन्सर्ट पर अमूल ने बनाया कार्टून, टिकट नहीं पाने वालों का छलक गया दर्द


नर्सों का रिएक्शन हुआ वायरल


यूके का यह यूट्यूबर भारत में पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग चीजें ट्राई कर रहा है. और उसकी वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर कर रहा है. जहां उज्जैन की सड़कों पर भांग पीकर यूट्यूब पर की तबीयत खराब हो गई. उसके बाद यूट्यूब को उज्जैन के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. जहां यूट्यूबर पर बच्चों की तरह रोता हुआ नजर आ रहा था. उसे इस तरह रोते हुए देखकर अस्पताल की नर्सों ने भी काफी अजीब सा रिएक्शन दिया. जिसका वीडियो खुद यूट्यूबर ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.






 


 


यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग से कर्ज में डूबा यूपी पुलिस का कॉन्स्टेबल, वीडियो बनाकर सीनियर्स से ही मांगे पांच-पांच सौ रुपये