Trending Bhai-Bahan Ka Video: ऑनलाइन रोजाना हजारों वीडियो अपलोड किए जाते हैं, लेकिन इनमें से कुछ वीडियो सीधे दिल में उतर जाते हैं. ये वीडियो ज्यादातर इंसानी रिश्तों से संबंधित होते हैं जैसे पति-पत्नी, भाई-बहन, माता-पिता, दादा-दादी आदि. वायरल हो रहा ये वीडियो भाई-बहन के एक अनमोल लम्हें को कैद किए हुए है जो आपका दिल जीत लेगा.
इंस्टाग्राम पर एक बहन ने अपने भाई के उस स्वीट रिएक्शन का एक वीडियो अपलोड किया है, जब उसे पता चलता है कि वो मामा बनने जा रहा है. वीडियो में दोनों भाई-बहन वीडियो कॉल के जरिए एक दूसरे से बात करते नजर आते हैं. बहन ने अभी अपने भाई को बताया है कि वो मां बनने वाली है और उसके तुरंत बाद भाई खुशी के आंसू रोने लगता है. उसको ऐसा रोता हुआ देखकर बहन और उसके परिवार वाले वीडियो में दिलासा देने की कोशिश करते नजर आते हैं.
वीडियो देखिए:
भाई बहन का रिश्ता है अनमोल
दुनिया में भाई-बहन का रिश्ता सच में एकदम अलग और बहुमूल्य होता है. बचपन से एक दूसरे के साथ सबसे ज्यादा समय बिताने वाले ये दोनों बड़े होकर जब अपनी-अपनी पारिवारिक जिंदगी जीने लगते हैं तब भी इनके दिलों में एक दूसरे के लिए उतने ही प्यार और देखभाल की भावना होती है जैसी बचपन में थी. अपनी बहन को मां बनते देखना उसके लिए किसी सरप्राईज से कम नहीं था. जो बहन कभी खुद एक बच्ची थी वो आज एक नई जिंदगी को जन्म देने जा रही है शायद यही सोचकर ये भाई खुशी से रोने लगता है.
ये भी पढ़ें:
हरियाणवी गाने पर देसी बाबू की विदेशी मेम ने लगाए ठुमके, Video ने जीता इंडिया का दिल