Trending Brother-Sister Video: भाई-बहन का रिश्ता (Relation) दुनिया का सबसे पवित्र और अनमोल रिश्ता होता है. एक भाई अपनी बहन के लिए एक पिता (father) के समान होता है. अपनी बहन को हर मुसीबत से बचाकर, अपनी पलकों पर बैठाकर एक भाई ही रखता है. इस रिश्ते को सार्थक करते इस वीडियो में एक भाई अपनी बहन को लेकर बहुत प्रोटेक्टिव नजर आता है और उसको सड़क पर भरे पानी में चलने से बचाने के लिए कंधे पर उठा लेता है.
ट्विटर (Twitter) पर अपलोड किए गए इस वीडियो में एक छोटे लड़के को अपनी छोटी बहन के साथ देखा जा सकता है. दोनों स्कूल ड्रेस में होते हैं और संभवतः स्कूल से ही लौट रहे होते हैं. बारिश की वजह से सड़क पर जलजमाव होने की वजह से वहां से निकलना मुश्किल होता इसीलिए भाई अपनी बहन को कंधे और उठा लेता है. बहन को कंधे पर उठाकर ये भाई पानी भरे रास्ते से होता हुआ निकल जाता है.
वीडियो देखें:
भाई बहन की क्लिप हुई वायरल
ये छोटी सी क्लिप भाई-बहन के रिश्ते को वर्णित करती है और बताती है कि कैसे एक भाई अपनी बहन के लिए हेल्पलाइन नंबर की भांति 24*7 उपलब्ध रहता है. वीडियो को ट्विटर पर 'उम्दा पंक्तियां' नामक पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो (Viral Video)को अब तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज़ (620k views) मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Funny Video: इस टीचर से रंगों के नाम सुनकर आप अपने बाल नोच लेंगे! देखिए ये मजेदार वीडियो