Watch: विकलांग बहन के लिए आसमान से तारे भी तोड़कर ला सकता है ये भाई, देखिए दिल छू लेने वाला वीडियो
Viral Video: भाई-बहन के रिश्ते (Relationship of Brother and Sister) को परिभाषित करते इस वीडियो में एक भाई अपनी विकलांग बहन को वो सब कुछ देना चाहता है जो वो व्हेलचेयर में बैठकर नहीं हासिल कर सकती है
Trending News: इंटरनेट में ऐसे हजारों वीडियो (Million Videos) उपलब्ध हैं जिन्हें देखकर हंसा जा सकता है और रोया भी जा सकता है, कुछ वीडियो बहुत अजीब भी होते हैं और कुछ ऐसे जो सीधे दिल को छू जाते हैं. ऐसा ही एक दिल को छू लेने वाला वीडियो ऑनलाइन वायरल (Online Viral Video) हो रहा है जिसमें आप देखेंगे कि कैसे एक भाई अपनी विकलांग बहन (Special/Handicapped Sister) के पैरों पर वो तमाम खुशियां लकर रखना चाहता है जिसे वो चाहकर खुद नहीं हासिल कर सकती है.
Twitter पर शेयर किए गए इस बढ़िया वीडियो में देख सकते हैं कि एक छोटी लड़की व्हीलचेयर पर बैठी होती है. वहीं एक छोटा लड़का भी मौजूद होता है जो इसका भाई है. भाई अपनी के साथ खेलना चाहता है लेकिन वो जानता है कि उसकी लाचार बहन उसके साथ खेलने में सक्षम नहीं है. लड़के को महसूस होता है कि उसकी बहन न खेल पाने की वजह से कितनी मायूस रहती होगी. अपनी बहन को खास करने के लिए लड़का वहीं लगे बास्केटबॉल सेटअप (Basketball Setup) के बास्केट को उसकी तरफ झुका देता है और बहन को बॉल थमाकर उसमें डलवा देता है. इस पल के बाद बहन और भाई खुशी से झूम उठते हैं. ये पल ही यूजर्स के दिल को जीत रहा है.
वीडियो देखें:
वो चल नहीं सकती, उछल नहीं सकती पर उसका भाई है जो उसकी इच्छाओं की कद्र करता है। इस भाई को दुनिया की हर बुराई से दूर रखे ईश्वर। pic.twitter.com/smA3no23nk
— Dr Sumita Misra IAS (@sumitamisra) July 14, 2022
भाई बहन का प्यार
इस प्यारे वीडियो को ट्विटर पर आईएएस ऑफिसर डॉक्टर सुमित्रा मिश्रा (IAS Dr. Sumitra Mishra) ने शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते समय आईएएस ऑफिसर ने एक कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि, " वो चल नहीं सकती, उछल नहीं सकती पर उसका भाई है जो उसकी इच्छाओं की कद्र करता है. इस भाई को दुनिया की हर बुराई से दूर रखे ईश्वर."
वायरल वीडियो
इस दिल छू लेने वाले वीडियो को ट्विटर यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं और यही वजह है कि 14 जुलाई को शेयर किए गए इस वीडियो (Video) अब तक लाखों व्यूज भी मिल चुके हैं. वीडियो को अब तक 373k यूजर्स देख चुके हैं जबकि 25.3k यूजर्स ने वीडियो को पसंद (Like) किया है.
ये भी पढ़ें:
Watch Kids Video: 3 साल के बड़े भाई ने की छोटे भाई की ऐसी Care, सभी के उड़ गए होश
Funny Video: Beware of Dog लिखे गेट पर बैठे कुत्ते को देख यूजर्स की छूटी हंसी