Watch: कैलीफोर्निया स्थित एक Brushwood में लगी भयंकर आग, आसमान में दूर-दूर तक दिखा धुआं
California Trending: कैलीफोर्निया स्थित एक ब्रशवुड में अचानक भयंकर आग लग गई. आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है.
![Watch: कैलीफोर्निया स्थित एक Brushwood में लगी भयंकर आग, आसमान में दूर-दूर तक दिखा धुआं brushwood caught fire in california video viral on social media Watch: कैलीफोर्निया स्थित एक Brushwood में लगी भयंकर आग, आसमान में दूर-दूर तक दिखा धुआं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/da9305fd5383230bfc335c9f6659f2de_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
California Brushwood Fire: कैलीफोर्निया के पेटालुमा (Petaluma) में 27 जून को बड़ी दुर्घटना हो गई. पेटालुमा के पास एक ब्रशवुड (Brushwood) में भयानक आग (Fire) लग गई. इस आग के कारण पूरे इलाके में धुआं-धुआं फैल गया. आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. आग इतनी भयंकर थी कि लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया था
आग पर पाया काबू
फायर क्रू (Fire Crew) ने सोमवार 27 जून को कैलीफोर्निया के उत्तर में पेटालुमा के पास एक ब्रशवुड में आग को बुझाने का प्रयास किया. सीएएल फायर ने सोमवार रात को बताया कि आग तीन घंटे के भीतर 113 एकड़ तक फैल गई थी और कड़ी मशक्कत के बाद 75% पर काबू पा लिया गया था.
Large brush fire by the San Antonio exit on HWY 101 south of Petaluma pic.twitter.com/OPukDBaQAd
— Nick Vides (@vnick198) June 27, 2022
स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि निकोलस विड्स के फुटेज में राजमार्ग 101 के किनारे जलती हुई आग दिखाई दे रही है, जिसे सोमवार को कुछ समय बाद बंद कर दिया गया था. स्थानीय मीडिया ने बताया कि धुआं सैन फ्रांसिस्को में ईस्ट बे के कुछ हिस्सों को प्रभावित कर रहा था, जो पेटालुमा के दक्षिण में एक घंटे की ड्राइव पर स्थित है.
सामने आया आगजनी का वीडियो
ब्रशवुड में लगी भयंकर आग का वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आया है. आगजनी के वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूर-दूर तक सिर्फ धुआं-धुआं नजर आ रहा है. इस वीडियो को nick vides नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है.
ये भी पढे़ं- Watch: महिला टीचर ने गले लगाकर दी क्लास में स्टूडेंट्स को एंट्री, वीडियो वायरल
ये भी पढे़ं- Watch: सड़क पर उठे बवंडर पर खेलने की लिए चढ़ गया कुत्ता, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)