Trending: कड़कड़ाती ठंड में BSF के जवान का जोश कर देगा हैरान, मात्र 40 सेकेंड में लगाए इतने पुश अप्स
Viral News: इस वीडियो को अब तक 27 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, लोग भारतीय सेना की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
![Trending: कड़कड़ाती ठंड में BSF के जवान का जोश कर देगा हैरान, मात्र 40 सेकेंड में लगाए इतने पुश अप्स BSF jawan will be surprised in the bitter cold, 47 push ups done in just 40 seconds Trending: कड़कड़ाती ठंड में BSF के जवान का जोश कर देगा हैरान, मात्र 40 सेकेंड में लगाए इतने पुश अप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/bac857923a6d76f4722eaa2483c4c31b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: पूरा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड झेल रहा है. पूरे दिन धूप नहीं निकलती और एक बार रजाई में घुसने के बाद उठने का मन ही नहीं करता है. ऐसा आपके साथ भले ही होता हो लेकिन भारतीय सेना के जवानों के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. सर्दी हो या गर्मी, आंधी आए या तूफान उन्हें उनके टाइम टेबल से कोई डिगा नहीं सकता. वे हर काम नियत समय पर करते हैं. सरहद की रक्षा के लिए उन्हें हमेशा एकदम फिट रहना पड़ता है. न जाने कब किस हालात से सामना हो जाए, इसलिए वे हमेशा खुद को चुस्त दुरुस्त रखते हैं. सोशल मीडिया पर बीएसएफ के एक जवान का वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में सेना के जवान की फिटनेस देखकर आप उनके कायल हो जाओगे.
जवान ने 40 सेकंड में लगाए 47 पुश अप्स
वीडियो में आप देखेंगे कि भारती सेना का एक जवान कश्मीर की बर्फीली चोटियों के बीच कड़कड़ाती ठंड में पुश अप्स लगाता दिखाई दे रहा है. देखते ही देखते यह जवान मात्र 40 सेकंड में 47 पुश अप्स लगा देता है. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जहां इस समय लोग दोपहर तक रजाई से बाहर निकलने ही हिम्मत नहीं कर रहे, वहीं ऐसे में इस जवान का जोश वाकई में देखने लायक है.
40 seconds. 47 push ups.
— BSF (@BSF_India) January 22, 2022
Bring it ON.#FitIndiaChallenge@FitIndiaOff@IndiaSports
@@PIBHomeAffairs pic.twitter.com/dXWDxGh3K6
बीएसएफ ने अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो को अब तक 27,300 बार देखा जा चुका है. इसके अलावा इस वीडियो पर जमकर कमेंट आ रहे हैं. बीएसएफ ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें सेना का एक बहादुर जवान एक हाथ से पुश अप्स लगाते नजर आ रहा है. हैरानी की बात ये है कि इतनी जबरदस्त बर्फबारी के बीच भी उन्होंने हाथों में कोई गल्ब्स नहीं पहना है. ये वीडियो उन लोगों के लिए एक सीख है जो कभी गर्मी तो कभी सर्दी का बहाना लेकर आलस में पड़े रहते हैं और अपनी सेहत को नजरअंदाज करते हैं.
One Handed Push Ups.
— BSF (@BSF_India) January 23, 2022
How many can YOU?
Bring it ON.#FitIndiaChallenge@FitIndiaOff@IndiaSports@PIBHomeAffairs https://t.co/HxadaZ3CcH pic.twitter.com/pcRwl2kTks
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)