Rajasthan BSF Jawans Tiranga Yatra Video: राजस्थान (Rajasthan) के रेगिस्तान में रेतीले टीलों (Sand Dunes) से होते हुए सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने ऊंटों पर सवार होकर हर घर तिरंगा यात्रा (Har Ghar Tiranga Yatra) निकाली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने ऊंट पर सवार जवानों की तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) का वीडियो ट्वीट किया है.


रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले ऊंटों पर सवार बीएसएफ के जवानों की तिरंगा यात्रा देखते ही बनती है. वीडियो में बीएसएफ का दस्ता दिखाई देता है. कुछ जवान ऊंट पर सवार दिखाई पड़ रहे हैं जबकि कुछ पैदल चलते दिखाई देते हैं. ऊंट पर सवार और पैदल चल रहे जवानों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा थाम रखे हैं. ऊंट एक पंक्ति में चलते दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो देखकर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.






एक यूजर ने लिखा, ''कुछ है जो हमारा तिरंगा प्रत्येक भारतीय को इसका अहसास कराता है. हम इसे महसूस करते हैं लेकिन उस अहसास को बयां करने के लिए शब्द नहीं बने हैं. यह हमारा गर्व और सब कुछ है, बाकी सब इसके बाद है. हम सभी 130 करोड़ देशवासी इसके आगे सिर नवाते हैं. जय हिंद."


यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर का काम अब तक कितना हुआ? दो साल पहले पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास


आईटीबीपी और इंडियन कोस्ट गार्ड ने ऐसे लिया हिस्सा


बता दें कि भारत इस साल अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे कर रहा है. इसी उपलक्ष्य में भारत सरकार देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मना रही है. इसके देशभर में कई तरह के देशभक्ति से ओत प्रोत कार्यक्रम किए जा रहे हैं. भारत सरकार ने हाल में देशवासियों से भी आह्वान किया था कि वे 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराएं. वहीं, इस बार की मन की बात में पीएम मोदी ने लोगों से अपील की थी कि वे अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पिक तिरंगा की तस्वीर लगाएं. अभियान के तहत हाल में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने मसूरी में 72 हजार फुट की ऊंचाई पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया था. इससे पहले भारतीय कोस्ट गार्ड ने पानी के भीतर तिरंगा फहराकर अभियान में हिस्सा लिया था और इसका एक वीडियो ट्विटर पर जारी किया था.


यह भी पढ़ें- Commonwealth Games 2022 Day 8 Live: पुरुष 400 मीटर रिले रेस में भारत फाइनल में, लॉन्ग जंप में भारत की एंसी सोजन मेडल जीतने से चूकीं