Jimin और J-Hope ने शाहरुख की फिल्म 'जवान' के गाने पर किया डांस! खूब वायरल हो रहा ये VIDEO
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीटीएस मेंबर जिमिन (Jimin) और जे-होप (J-Hope) जवान मूवी के सॉन्ग 'चलेया' की बीट पर डांस कर रहे हैं.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान को लोगों ने खूब पसंद किया है. न सिर्फ इंडिया में, बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म ने बंपर कमाई की है. देश-विदेश के कई लोगों ने जवान के गानों पर डांस वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अब इन दिनों इंटरनेट पर एक और वीडियो ने तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में BTS Army के ग्लोबल स्टार्स किंग खान की 'जवान' फिल्म (Jawan) के एक गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर कई लोग हैरान रह गए हैं.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बीटीएस मेंबर जिमिन (Jimin) और जे-होप जवान मूवी के सॉन्ग 'चलेया' की बीट पर डांस कर रहे हैं. इन दोनों के डांस स्टेप सॉन्ग की बीट से पूरी तरह से मैच कर रहे हैं. फैन्स जिमिन और जे-होप (J-Hope) को 'चलेया' गाने पर डांस करता देख काफी शॉक्ड हो गए हैं. यह तो आप जानते ही हैं कि BTS Army के सभी मेंबर्स दुनियाभर में काफी मशहूर हैं. भारत में भी इनके चाहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है. जब भी किसी मेंबर का कोई नया सॉन्ग आने वाला होता है तो कई भारतीय फैन्स मोबाइल हाथों में लेकर बैठ जाते हैं. इनकी तमाम वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
यूजर्स ने जमकर की तारीफ
'चलेया' गाने पर जिमिन और जे-होप का डांस देखने के बाद कई यूजर्स ने अपने रिएक्शन्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'क्या डांस करता है यार जे होप.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'यह बहुत बढ़िया है और ये दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैं इन दोनों पर से अपनी नजरें नहीं हट पा रही हूं.'
क्या है वीडियो की सच्चाई?
बता दें कि जिमिन और जे-होप का वायरल हो रहा ये वीडियो एडिटेड है. वीडियो में दोनों जे-होप के गाने 'ऑन द स्ट्रीट' पर डांस कर रहे हैं. हालांकि एक यूजर ने इस वीडियो को इस तरह से एडिट किया है कि ऐसा लग रहा है कि ये दोनों जवान के 'चलेया' गाने पर थिरक रहे हैं. भले ही यह वीडियो एडिटेड है, लेकिन लोगों ने फिर भी इसकी काफी तारीफ की है और कहा है कि डांस स्टेप्स ऐसे करो कि हर गाना इसपर फिट हो जाए.
ये भी पढ़ें: सड़क दुर्घटना में बेटे की दर्दनाक 'मौत', पैरेंट्स ने कहा- फुटपाथ से उसका खून साफ करने के लिए मांगे गए हजारों रुपये