(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बौद्ध भिक्षु ने जीते 4 करोड़ रुपये लोगों में बांट दिए, लगी लंबी लाइन
मॉन्क फनोम का मानना है कि जो पैसा उन्होंने जीता है वह स्वर्गदूतों का है, इसलिए वह अपने पास या अपने लिए नहीं रखना चाहते हैं. इसलिए लॉटरी में जीते पैसों को उन्होंने दूसरों को बांटने की फैसला किया है.
थाईलैंड में एक मॉन्क (बौद्ध भिक्षु) ने चार करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने के बाद उसे लोगों में दान करना शुरू कर दिया. मॉन्क स्थानिय लोगों को और कई अलग-अलग मंदिरों और संगठनों के ये पैसा दान कर रहे हैं. इस मॉन्क का नाम फ्रा क्रू फनोम है जो उत्तरी प्रांत नखोन फनोम में रहते हैं, जो कि Wat Phra That Phanom Woramahawihan नाम के एक मंदिर के सेक्रेटरी भी हैं.
thethaiger.com की रिपोर्ट के मुताबिक, मॉन्क फनोम ने हाल ही में 18 मिलियन की लॉटरी जीती जिसे अब वह दान में लगा रहे हैं. आमतौर पर लॉटरी टिकट नहीं खरीदते हैं क्योंकि भिक्षुओं को किसी भी प्रकार के जुए में शामिल नहीं होना चाहिए. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने एक स्थानिय दुकानदार की मदद के लिए एक लॉटरी की टिकट खरीदा. एक दुकानदार महामारी के दौरान आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहा है.
फनोम का मानना है कि जो पैसा उन्होंने जीता है वह स्वर्गदूतों का है, इसलिए वह अपने पास या अपने लिए नहीं रखना चाहते हैं. इसलिए लॉटरी में जीते पैसों को उन्होंने दूसरों को बांटने की फैसला किया है. रिपोर्ट में बताया गया कि जब उन्होंने पैसे देने का ऐलान किया तो लोगों की भीड़ लग गई. हजारों की संख्या में लोग मंदिर आने लगे. मॉन्क ने अब तक क्षेत्र के स्थानीय लोगों को कुल 1.5 मिलियन दान कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वे सारा पैसा दाना कर देंगे. इससे पहले भी मॉन्क ने लॉटरी जीती, समय-समय पर थाई मीडिया में भिक्षुओं के लॉटरी जीतने की खबरे सुनने को मिलती रहती हैं.
ये भी पढ़ें –
अनोखी है ये कार! इसके ऊपर उतर सकता है हेलीकॉप्टर, स्वमिंग पूल सहित कई सविधाएं मौजूद
मुंबई के स्टेशन पर कपल सरेआम किस करते आए नजर, वीडियो हो गया वायरल