बजट भाषण सुनते हुए कांप रहे लोगों के पैर, वित्त मंत्री की पूजा कर टैक्स में राहत की कर रहे हैं मांग
कोई अगर बत्ती लेकर वित्त मंत्री की तस्वीर की आरती उतार रहा है, तो कोई एनिमेशन फिल्म बना रहा है. कुल मिलाकर बजट आने से पहले ही इंटरनेट पर मौज शुरू हो चुकी है.

Budget 2025: एनडीए गठबंधन की मोदी सरकार का पहला पूर्ण बजट आज 1 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे पेश होने जा रहा है. बजट को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की हलचल है. निर्मला सीतारमण को लेकर इंटरनेट मीम से भरा पड़ा है. ऐसे में बजट का दिन हो और सोशल मीडिया पर कुछ नया देखने को ना मिले ऐसा हो ही नहीं सकता. इस बजट को लेकर मिडिल क्लास वर्ग के लोगों को वित्त मंत्री से काफी सारी उम्मीदे हैं, इसी उम्मीद में लोग तरह तरह की हरकतें करने लगे हैं. कोई अगर बत्ती लेकर वित्त मंत्री की तस्वीर की आरती उतार रहा है, तो कोई एनिमेशन फिल्म बना रहा है. कुल मिलाकर बजट आने से पहले ही इंटरनेट पर मौज शुरू हो चुकी है.
शख्स ने अगरबत्ती लगा वित्त मंत्री की उतारी आरती
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तस्वीर को अपनी स्क्रीन पर लगा कर उनकी पूजा करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में शख्स ने वित्त मंत्री को ही अपना भगवान बता दिया है और दाता विधाता निर्मला सीतारमण को ये शख्स मान चुका है. वीडियो देखने से लग रहा है कि शख्स स्टोक प्लेयर है और बजट से उसे काफी उम्मीदे हैं. इसलिए वो वित्त मंत्री की पूजा करते हुए उम्मीद लगा रहा है कि इस बजट में उस जैसे लोगों का ख्याल रखा जाएगा.
Prayers Started 💐😀
— CA Vivek Khatri (@CaVivekkhatri) February 1, 2025
Source - Whatsapp FWD pic.twitter.com/PjSkfnXEeb
इंटरनेट पर आया मीम का सैलाब
इसके अलावा सोशल मीडिया पर यूजर्स ने वित्त मंत्री को गरीबों का खून चूसने वाला तक बना डाला है. इंटरनेट पर एक एनिमेशन टीजर खूब वायरल है जिसमें देश की वित्त मंत्री को किसी विलेन की तरह दिखाया गया है. जिसमें निर्मला सीतारमण को एक अलग ही किरदार में दिखाया गया है, वित्त मंत्री एनिमेशन के रूप में लोगों से टैक्स वसूलती दिखाई दे रही है.
निर्मला ताई, रहम करना बस थोड़ी सी pic.twitter.com/3tiVKGLGjU
— Santosh S Kamble (@SantoshSkamble5) February 1, 2025
इतना ही नहीं, एक शख्स ने तो टैक्स के नाम पर एक रैप सॉन्ग तक बना डाला जिसे सुनने के बाद इंटरनेट पर चौपाल बैठ गई और लोग बजट को लेकर चर्चाएं करने लगे. यहां तक की लहसुन प्याज वाले बयान और पॉपकॉर्न पर टैक्स को लेकर जनता ने एक बार फिर वित्त मंत्री को घेर लिया है.
यह भी पढ़ें: हाथ पैरों में है चमत्कारिक शक्तियां, लोगों को छूकर ठीक कर रहे कुंभ के डॉक्टर बाबा, वायरल हो रहा वीडियोयूजर्स ने वित्त मंत्री को बताया भाग्य विधाता
वीडियो को @29greenelephant नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ताई हमारा ख्याल रखना. एक और यूजर ने लिखा...निर्मला ताई का आशीर्वाद बना रहे. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...मध्यम वर्ग के लिए तो वित्त मंत्री ही सब कुछ है. वो चाहेगी तो खुशहाली, वो चाहेगी तो बदहाली.
यह भी पढ़ें: Deepseek AI के बाद चीन में दिखे ये खतरनाक रोबोट, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

