Video: भैंस ने पूरी ताकत लगाकर किया मगरमच्छ का सामना, देखें इस लड़ाई का क्या हुआ अंत?
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मगरमच्छ को भैंस पर हमला करते देखा जा रहा है. इस दौरान भैंस भी मगरमच्छ का सामना करती नजर आ रही है.
![Video: भैंस ने पूरी ताकत लगाकर किया मगरमच्छ का सामना, देखें इस लड़ाई का क्या हुआ अंत? Buffalo confronts crocodile when it attacks video goes viral on social media Video: भैंस ने पूरी ताकत लगाकर किया मगरमच्छ का सामना, देखें इस लड़ाई का क्या हुआ अंत?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/ccf582ad634ba2ec15ebc0cb43563bb51674799094971212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Crocodile Viral Video: 'पानी में रह कर मगरमच्छ से बैर' यह कहावत तो हर किसी ने सुनी हो होगी. जिसका मतलब होता है कि पानी में रहने वाले सबसे ताकतवर जीव में मगरमच्छ सबसे ऊपर होते हैं. जो अपने शिकार को सबसे बूरी और दर्दनाक मौत देते हैं. फिलहाल मगरमच्छ से हर किसी को अच्छी-खासी दूरी बनाते देखा जाता है. जिस तालाब या फिर नदी में मगरमच्छ होते हैं, वहीं इंसान और जानवर दोनों ही जाने से कतराते हैं.
फिलहाल जंगलों में एक जगह से दूसरी जगह जाने के दौरान कई बार जानवरों को ऐसी नदियां पार करनी पड़ती हैं. जिनमें मगरमच्छ पाए जाते हैं. ऐसे में लंबे समय से शिकार की तलाश में घात लगाए मगरमच्छ अपने शिकार को आसानी से नदी पार नहीं करने देते हैं. एक ओर जहां दूसरे जीव नदी पार करने की पूरी कोशिश करते हैं. वहीं मगरमच्छ भी उनके शिकार को आतुर नजर आता है.
मगरमच्छ ने किया हमला
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो यूजर्स के रातों की नींद उड़ाते देखा गया. जिसमें एक मगरमच्छ नदी पार कर रहे भैंसों के झुंड पर हमला कर उसमें से एक भैंस को दबोच लेता है. वीडियो को देख हर किसी को यहीं लगता है कि अब भैंस का बच पाना मुश्किल है. मगरमच्छ किसी भी वक्त भैंस को खींचकर गहरे पाने में ले जाकर उसे फाड़कर खा सकता है.
भैंस ने किया मगमच्छ का सामना
फिलहाल वीडियो में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता है. वीडियो में भैंस को अपनी पूरी ताकत लगाकर मगरमच्छ का सामना करते देखा जा रहा है. इस दौरान भैंस उस मगरमच्छ को नदी से बाहर ले आती है. जिससे उसकी ताकत कम हो जाती है. लंबे समय तक चली जिंदगी की जंग में भैंस जीत जाती है और मगरमच्छ उसे छोड़कर वापस नदी में जाने का फैसला करता है.
यह भी पढ़ेंः Lion Roar: लंबे समय से अकेले रहने के कारण दहाड़ना ही भूल गया शेर,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)