Viral Video: इंटरनेट पर हो रही है इस भैंस की चर्चा, वीडियो देखकर समझ जाएंगे क्यों
Buffalo Video: इंटरनेट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक कछुआ (Turtle) अपनी पीठ पर लेटे फड़फड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है और वहीं पास में खड़ी एक भैंस कुछ ऐसा करती है कि सब हैरान ही जाते हैं.
![Viral Video: इंटरनेट पर हो रही है इस भैंस की चर्चा, वीडियो देखकर समझ जाएंगे क्यों buffalo is successful in helping the tortoise video viral on social media Viral Video: इंटरनेट पर हो रही है इस भैंस की चर्चा, वीडियो देखकर समझ जाएंगे क्यों](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/78209bf6d3bca9da040a441d08606ffb1657179486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Video: जानवरों में भी दूसरे जीव के प्रति भावनाएं होती हैं. जानवर भी दूसरे जानवर (Animal) के साथ एक अनोखा बंधन बनाए रखता है और उनकी देखभाल भी करता है. ऐसा कहते हैं जब आपका कोई नहीं होता है तो भगवान किसी न किसी रूप में किसी को आपकी सहायता के लिए भेज देते हैं. ये बात इस वायरल वीडियो को देखकर सही साबित होती है, जिसमें एक कछुआ जमीन पर अपनी पीठ के बल फड़फड़ाता हुआ नजर आ रहा है, वहीं पास में खड़ी एक भैंस उसकी मदद करने की पूरी कोशिश कर रही है.
ये भैंस है समझदार
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कछुआ अपनी पीठ पर फड़फड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है जबकि पास में खड़ी एक भैंस उसे पलट कर मदद कर रही है. भैंस कछुए की मदद करने में कामयाब भी होती है जिसे देखकर दूर खड़े लोग खुश हो जाते हैं.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले कई मिलियन व्यूज
इस वीडियो को डॉग्स एंड वाइल्ड एनिमल्स ने 21 जून को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, लेकिन ये अब वायरल हो रहा है. साझा किए जाने के बाद से, वीडियो को 5.1 मिलियन से अधिक बार देखा गया और लगभग 19 हजार लाइक्स मिले हैं.
यूजर्स के आए ढेरों कमेंट्स
यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को अपने कमेंट्स से भर दिया है. कई यूजर्स ने कहा है कि कछुए को पलटकर भैंस खुद में बहुत गर्व (proud) महसूस कर रही है. एक यूजर ने भैंस (Buffalo) को ब्रिलियंट (Brilliant) कहा है.
ये भी पढ़ें:
Watch: फल बेचने का ये स्टाइल है बिल्कुल विचित्र, यूजर्स के उड़े होश
Trending Anand Mahindra: यूजर ने पूछा क्या आप NRI हैं! आनंद महिंद्रा के जवाब ने जीता यूजर्स का दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)