Trending Video: जानवरों में भी दूसरे जीव के प्रति भावनाएं होती हैं. जानवर भी दूसरे जानवर (Animal) के साथ एक अनोखा बंधन बनाए रखता है और उनकी देखभाल भी करता है. ऐसा कहते हैं जब आपका कोई नहीं होता है तो भगवान किसी न किसी रूप में किसी को आपकी सहायता के लिए भेज देते हैं. ये बात इस वायरल वीडियो को देखकर सही साबित होती है, जिसमें एक कछुआ जमीन पर अपनी पीठ के बल फड़फड़ाता हुआ नजर आ रहा है, वहीं पास में खड़ी एक भैंस उसकी मदद करने की पूरी कोशिश कर रही है.


ये भैंस है समझदार


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कछुआ अपनी पीठ पर फड़फड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है जबकि पास में खड़ी एक भैंस उसे पलट कर मदद कर रही है. भैंस कछुए की मदद करने में कामयाब भी होती है जिसे देखकर दूर खड़े लोग खुश हो जाते हैं.


वीडियो देखें:







वीडियो को मिले कई मिलियन व्यूज


इस वीडियो को डॉग्स एंड वाइल्ड एनिमल्स ने 21 जून को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, लेकिन ये अब वायरल हो रहा है. साझा किए जाने के बाद से, वीडियो को 5.1 मिलियन से अधिक बार देखा गया और लगभग 19 हजार लाइक्स मिले हैं.


यूजर्स के आए ढेरों कमेंट्स


यूजर्स ने पोस्ट के कमेंट सेक्शन को अपने कमेंट्स से भर दिया है. कई यूजर्स ने कहा है कि कछुए को पलटकर भैंस खुद में बहुत गर्व (proud) महसूस कर रही है. एक यूजर ने भैंस (Buffalo) को ब्रिलियंट (Brilliant) कहा है.


ये भी पढ़ें:


Watch: फल बेचने का ये स्टाइल है बिल्कुल विचित्र, यूजर्स के उड़े होश


Trending Anand Mahindra: यूजर ने पूछा क्या आप NRI हैं! आनंद महिंद्रा के जवाब ने जीता यूजर्स का दिल