Buffalo Worth Rs 10 Crore: गुरुवार से बिहार की राजधानी पटना में बिहार डेयरी एंड कैटल एक्सपो 2023 की तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है. इस एक्सपो में डेयरी और पशुपालन से संबंध रखनेवाली दर्जनों कंपनियों के स्टॉल लगाए गए हैं. इसी बीच एक भैंसा भी चर्चा बन गया है. सोशल मीडिया पर अब इसकी तस्वीर भी तेजी से वायरल हो रही है. इस भैंसे की कीमत 10 करोड़ रुपये है. हरियाणा से पटना पहुंचा भैसा गोलू -2 अपने डेयरी फॉर्म में एसी रूम मेंरहता है. खाने के साथ-साथ गोलू पांच किलो सेब,पांच किलो चना और बीस किलो दूध प्रतिदिन पीता है. दो लोग प्रतिदिन इसका मसाज करते हैं. हरियाणा से आए किसान ने इस बात की जानकारी दी.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गोलू नाम का यह भैंसा हरियाणा से पटना लाया गया है. यह भैंसा मुर्रा नस्ल का है. भैंसे के मालिक का कहना है कि भैंसे की कीमत 10 करोड़ रुपये के करीब है. इसके लिए भैंस के मालिक नरेंद्र सिंह को राष्ट्रपति से पद्मश्री भी मिल चुका है. इस भैंस का उपयोग प्रजनन के लिए किया जाता है. 10 करोड़ रुपये की कीमत वाले भैंसे के मालिक नरेंद्र सिंह ने बताया कि वह भैंस को रोजाना साधारण चारा खिलाते हैं. भैंस पर हर महीने करीब 50 से 60 हजार रुपये खर्च होते हैं. ये कीमती भैंसा पहले भी कई किसान मेलों में जा चुका है.


गोलू-2 उनके घर की तीसरी पीढ़ी


किसान ने बताया कि 6 साल के भैंसे गोलू-2 उनके घर की तीसरी पीढ़ी है. इसके दादा पहली पीढ़ी थे, जिसका नाम गोलू था. उसका बेटा बीसी 448-1 को गोलू-1 कहा जाता था. यह गोलू का पोता है, जिसका नाम गोलू- 2 रखा गया है. किसान ने बताया- हमारी कोशिश है कि देश भर के किसान ऐसे भैंसे से लाभ उठा सकें. सोशल मीडिया पर अब इस भैंसे की खूब चर्चा है.


ये भी पढ़ें-


Video: 'वंदे भारत एक्सप्रेस' की थीम पर सूरत में खुला ये रेस्तरां, खाने की कीमत जान होगी हैरानी, देखें वीडियो