स्विमिंग पूल में पानी से खेलते वक्त नहाने में जो मजा आता है, वो मजा कहीं और नहाने में नहीं आता. आपने इंसानों और बच्चों को पूल में पानी में छप-छप करते कई बार देखा होगा. लेकिन क्या आपने कभी भैंसों को स्विमिंग पूल में एन्जॉय करते हुए देखा होगा? बेशक नहीं देखा होगा. क्योंकि स्विमिंग पूल में जानवरों को एंट्री नहीं दी जाती है. लेकिन तब क्या हो, जब जानवर बिना इजाजत के खुद ही प्राइवेट स्विमिंग पूल में घुसकर नहाने लगें? भले ही यह सुनने में आपको मजाक लग रहा हो, मगर यह बिल्कुल सच है. दरअसल भैंसों के एक झुंड ने एक घर के प्राइवेट स्विमिंग पूल में प्रवेश करके अपने मालिक का 25 लाख रुपये का नुकसान करवा दिया.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, एक-दो नहीं कुल 18 भैंस अपने खेत से फरार हो गईं. ये सभी भैंसें भागकर एक घर में घुस गईं, जहां स्विमिंग पूल बना हुआ था. बस फिर क्या था, स्विमिंग पूल को देखकर कुछ भैंसों ने उसमें उतरना शुरू कर दिया, जबकि बाकी बची भैंसें घर के गार्डन में इधर-उधर घूमने लगी. ये घटना एसेक्स की बताई जा रही है. पूरी घटना का वीडियो घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है.
25 लाख का नुकसान
ऐंडी और लिनेट स्मिथ ने पूरी घटना के बारे में बताते हुए कहा कि 70,000 पाउंड के स्विमिंग पूल में 8 भैंसों ने घुसकर 25 लाख का नुकसान करा दिया. फूल की क्यारियों और बाड़ को बुरी तरह बर्बाद कर दिया. ऐंडी ने बताया कि जब मेरी पत्नी सुबह किचन में चाय बनाने के लिए गई, तब उसने देखा कि भैंसों का झुंड स्विमिंग पूल और गार्डन में तबाही मचा रहा है. यह देखने के बाद उसने तुरंत 999 पर एमरजेंसी कॉल की, लेकिन वहां से कोई पॉजिटिव रिसपॉन्स नहीं आया. फायर ब्रिगेड वालों को लगा कि ये कोई फेक कॉल थी.
नुकसान की हुई भरपाई
ऐंडी ने आगे कहा कि लाख समझाने के बाद उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया और फिर आए. जब वो हमारे घर पहुंचे तब हालात पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक भैंसों ने 25000 पाउंड का नुकसान कर दिया था. जानकारी के मुताबिक, इस मामले का निपटारा हो चुका है और नुकसान की भरपाई भी कर ली गई है. इस पूरी घटना में भैंसों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया.
ये भी पढ़ें: कुत्ते को मारना शख्स को पड़ा भारी, दौड़ा-दौड़ाकर पूरे शरीर पर काटा, निकाल दी सारी ऐंठन- Video