Firing Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है, कई वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको गुदगुदाते हैं, वहीं कुछ वीडियो काफी खौफनाक होते हैं. ऐसे ज्यादातर वीडियो क्राइम के होते हैं, जो कैमरे या सीसीटीवी में कैद हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स मंच पर भाषण दे रहे नेता को गोली मारने की कोशिश करता है. नेता की किस्मत अच्छी रहती है कि पिस्टल से फायर ही नहीं हो पाता, इसके बाद वहां मौजूद लोग हमलावर को पकड़ लेते हैं और उसकी जमकर धुनाई होती है. अहम बात यह है कि यह वीडियो साल 2013 का है, जो सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो रहा है. बता दें कि उस वक्त आरोपी ने इसे स्टंट वीडियो बताया था.
कनपटी पर तानी पिस्तौल
दरअसल ये वीडियो बुल्गेरिया का बताया जा रहा है. बुल्गेरिया के एक लीडर सैकड़ों लोगों के सामने मंच पर खड़े होकर भाषण दे रहे थे, तभी एक सूट पहना हुआ शख्स उनके पास आता है और कनपटी पर पिस्तौल तान देता है. पहली बार फायरिंग की कोशिश नाकाम हो जाती है, पिस्तौल जाम हो जाती है और गोली नहीं निकल पाती. इसके बाद शख्स दोबारा गोली मारने की कोशिश करता है.
हमलावर की जमकर पिटाई
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब गोली नहीं चल पाती है तो इतनी देर में वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी हमलावर को दबोच लेते हैं. इसके बाद उसे नीचे गिराकर लात-घूंसों से खूब पीटा जाता है. इस दौरान नीचे बैठे कुछ लोग भी स्टेज की तरफ आते हैं और उसे पीटने लगते हैं. वहीं नेता जी को सुरक्षित बाहर निकाला जाता है.
हत्या की कोशिश के इस खौफनाक वीडियो के सामने आने के बाद लोग नेता जी की किस्मत की बात कर रहे हैं. यूजर कह रहे हैं कि किस्मत गोली को भी मात दे सकती है. नेता जी बाल-बाल इसलिए बच गए, क्योंकि पिस्तौल से गोली ही नहीं चली. एक यूजर ने लिखा कि मौत को छूकर टक से वापस आना इसे ही कहते हैं. बता दें कि यह घटना साल 2013 के दौरान हुई थी. इसका वीडियो 11 साल बाद दोबारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इसकी वजह सामने नहीं आ पाई है. उस वक्त आरोपी ने पुलिस को बताया था कि वह नेता को जान से मारना नहीं चाहता था. वह सिर्फ यह दिखाना चाहता था कि वह नेता ऐसा नहीं है, जिसे कोई छू न सके. यह सिर्फ स्टंट वीडियो था. इसका मकसद किसी की हत्या करना नहीं था.