Viral Video: दरवाजे से बाहर निकलते ही शख्स पर सांड ने किया हमला, दूर तक घसीटा
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड शख्स पर हमला करने के बाद उसे सड़क पर घसीटता हुआ ले जाता है.
हमारे आसपास कई ऐसे जानवर भी मौजूद हैं जो हमको काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. ये जानवर जब गुस्सैल हो जाए तो लोगों के लिए भी काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. इन्हीं जानवरों में से एक सांड भी है जिसके गुस्से से निपट पाना लोगों के बस की बात नहीं है. एक सांड से जुड़ा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांड सड़क पर खड़ा है. वहीं दूसरी तरफ एक शख्स एक बिल्डिंग के दरवाजे से बाहर निकलता है. वह दरवाजे के बाहर पार्क की गई स्कूटी की तरफ बढ़ता ही है कि तभी सांड उस शख्स पर हमला करने के इरादे से आगे बढ़ता है.
सांड को अपनी तरफ आता देख शख्स समझ जाता है कि सांड उस पर हमला कर सकता है. हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी होती है. सांड उस शख्स पर हमला करता है और शख्स को अपनी चपेट में ले लेता है. इसके बाद सांड उस शख्स को अपने सींग से उठाकर जमीन पर पटक देता है.
देखें वीडियो---
View this post on Instagram
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांड शख्स पर हमला करने के बाद उसे सड़क पर घसीटता हुआ ले जाता है. इसके बाद सांड अपने सिर और पैरों से शख्स पर हमला करता रहता है. हालांकि इस दौरान उस शख्स की मदद के लिए वहां कोई भी मौजूद नहीं होता है.
साथ ही शख्स भी खुद की जान बचाने के लिए काफी कोशिशें करता है लेकिन सबकुछ बेकार रहता है. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं 70 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं. साथ ही कमेंट बॉक्स में लोग घटना को लेकर काफी दुखी महसूस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: जानवरों को भी पसंद है टेक्नोलॉजी, मोबाइल पर ऐसे वीडियो देखते रहे मेंढक
Video Viral: सड़क पर हुआ इतना भयानक हादसा, बाल-बाल बची लोगों की जान, उड़ गए ट्रैक्टर के परखच्चे