Viral Video: सोशल मीडिया में आवारा जानवरों के वीडियो जरूर देखे होंगे, जो कब किसे नुकसान पहुंचा दें पता ही नहीं चलता. कई बार इनके हमलों में लोगों की जान तक चली जाती हैं, तो कुछ गंभीर घायल हो जाते हैं. अभी एक ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जब सड़क पर घूम रहा सांड अचानक पागल हो गया और लोगों पर हमला शुरू कर दिया. इसमें उसने साइकिल सवार बुजुर्ग को बुरी तरह घायल कर दिया.
अचानक 'पागल' हो गया सांड
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में भी छाया हुआ है. इसमें देखा जा सकता है सांड सड़क पर किसी घर के सामने खड़ा है. घर का मालिक उसे लगातार भगाने की कोशिश में जुटा है. वो कभी उसे डराने की कोशिश करता है तो कभी उसपर पानी फेंककर भगाता है. मगर इसके बाद सांड ने जो कुछ किया वो सचमुच डराने वाला है. दरअसल शख्स के पानी फेंकने से सांड 'पागल' हो गया और सड़क से गुजरने वालों पर हमला करने लगा.
बुजुर्ग को जमीन पर पटक दिया
इसमें एक बाइक सवार उसके करीब आता है तो सांड उसे टक्कर मारने के लिए दौड़ पड़ता है. मगर शख्स ने खुद को किसी तरह सुरक्षित बचा लिया. अगले लम्हे में ही एक बुजुर्ग साइकिल सवार उसके करीब से गुजरते हैं और मगर खुद को बचा नहीं पाते. देख सकते हैं कि सांड दौड़कर उनके करीब पहुंचा और हवा में उछालकर जमीन पर पटक दिया. इससे बुजुर्ग इतनी बुरी तरह गिरे कि बेचारे उठ नहीं पाए.
लोगों पर हमला करते हुए सांड का ये वीडियो अभी तक हजारों बार देखा चुका है. इसे इंस्टाग्राम पर animals_powers नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि बुल ने बुजुर्ग पर हमला किया. एक यूजर ने लिखा कि भगवान ने उन्हें सुरक्षित रखे.