Wedding Viral Video: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. शादी की धूम शहरों, गली और मोहल्लों से निकल कर सोशल मीडिया पर भी मची हुई है. आए दिन सोशल मीडिया पर शादी के मंडप पर दूल्हे और दुल्हन के नखरे से लेकर डांस फ्लोर पर कमाल दिखा रहे बारातियों तक के वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसे देख कोई अपनी शादी में इस तरह के बिन बुलाए बाराती को नहीं देखना चाहेगा.
अक्सर शादियों के दौरान कई लोगों को बिन बुलाए बाराती बन कर जाते देखा ही जाता है. हाल ही में एक सांड को शादी में शामिल होते देखा गया. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स को काफी हैरानी हो रही है. वीडियो में एक सांड को शादी समारोह में उत्पात मचाते देखा जा सकता है. जिसे देख हर कोई काफी हैरान रह गया है.
शादी पंडाल में घुसा सांड
अक्सर जब भी किसी बड़ी जगह पर शादी समारोह का आयोजन किया जाता है तो वहां की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गार्ड को नियुक्त किया जाता है. जो किसी उत्पाती इंसान से लेकर जानवर को समारोह स्थल तक पहुंचने से रोकता है. फिलहाल वायरल हो रही वीडियो में एक गुस्सैल सांड शादी समारोह के अंदर पहुंचने में कामयाब होने के साथ ही वहां उत्पात मचाते देखा जा रहा है.
खाली करना पड़ा पंडाल
सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो शेयर की जा रही है. ट्विटर पर इस वीडियो को नरेंद्र सिंह नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स सांड को भगाने की कोशिश करता है तो सांड उस पर हमला कर उसे भगा देता है. फिलहाल सांड के शादी समारोह में घुसने के कारण किसी को कोई नुकसान नहीं हो इसलिए मेहमानों को कुछ समय के लिए पंडाल खाली करवाना पड़ गया था.
यह भी पढ़ेंः Video: डॉगी और शेर की ऐसी दोस्ती नहीं देखी होगी कहीं