Watch: सांड ने क्रिकेट के मैदान में घुस के मचाई तबाही, बैटर ही नहीं फील्डर्स भी जान बचाकर भागे, देखें वीडियो
मैदान में एक सांड घुस जाता है. इसके बाद पिच पर मौजूद बल्लेबाजों के साथ-साथ आसपास खड़े फील्डर्स भी मैदान छोड़कर भागने लगते हैं. सांड एक के बाद एक सभी को दौड़ाने लगता है. वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
![Watch: सांड ने क्रिकेट के मैदान में घुस के मचाई तबाही, बैटर ही नहीं फील्डर्स भी जान बचाकर भागे, देखें वीडियो bull enters in cricket ground while cricketers were playing see viral video Watch: सांड ने क्रिकेट के मैदान में घुस के मचाई तबाही, बैटर ही नहीं फील्डर्स भी जान बचाकर भागे, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/20/2093909da3ebf79d697b6faffc6cb84b1708407821157907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए दिख जाते हैं. लेकिन कभी कभार हरकतें लोग नहीं करते. बल्कि जानवर भी कर देते हैं और ऐसे वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें क्रिकेट के मैदान में एक सांड घुस गया है. मैदान में घुसने के बाद सांड ने ऐसा कारनामा किया कि मैदान में मौजूद बल्लेबाज और फील्डर सभी अपनी जान बचाकर भागने लगे. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
सांड ने दौड़ाए क्रिकेटर्स
भारत में क्रिकेट को लेकर बहुत क्रेज है क्रिकेट भारत में किसी धर्म से कम नहीं है. भारत के करोड़ों युवा क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं. देश के लगभग सभी राज्यों में खूब क्रिकेट खेली जाती है खूब लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट खेले जाते हैं. ऐसा ही टूर्नामेंट खेला जा रहा था जहां सब कुछ सही चल रहा था. दोनों टीमें खेल रही थी. तभी मैदान में एक सांड घुस जाता है. इसके बाद पिच पर मौजूद बल्लेबाजों के साथ-साथ आसपास खड़े फील्डर्स भी मैदान छोड़कर भागने लगते हैं. सांड एक के बाद एक सभी को दौड़ाने लगता है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
When the bulls want to play cricket 🐂🏏 pic.twitter.com/SkrM9lbpzU
— Sameer Allana (@HitmanCricket) February 19, 2024
लोग दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @HitmanCricket नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 12 हजार के करीब बार देखा जा चुका है. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों के खूब कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'अधिक सुरक्षा के लिए अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक.' एक और यूजर ने कमेंट किया 'सांड नियमों के अनुसार खेल रहा है, खेलने की जगह से बचकर उसके ऊपर से कूदकर गया है.' एक और यूजर ने कमेंट किया ' बैल भैया ने बल्लेबाज और स्टंप छोड़ दिए लगता है बाउंसर और यॉर्कर पसंद है.'
यह भी पढ़ें: लाइव वीडियो के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेट एक्सपर्ट ने पत्नी पर उठाया हाथ, सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने लगाई क्लास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)