Bull Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं. ऐसे में कब कौन सा वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाए इस बात का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है. इन दिनों ऐसे फनी वीडियो (Funny Video) जिन्हें देख यूजर्स को अपनी हंसी काबू में करना मुश्किल हो जाती है और रोमांचित कर देने वाले हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) यूजर्स को बेहद पसंद आ रहे हैं. 


हाल ही में उत्तर प्रदेश के आगरा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में एक सांड़ को देखा जा रहा है. जो की खाने की तलाश के दौरान साइकिल के फ्रेम में अपना सिर घुसा देता है. जिसके बाद साइकिल उसके गले में फंस जाती है और उसे इससे छूटने के लिए अच्छी खासी मशक्कत करते देखा जा रहा है.






साइकिल में फंसा सांड़


दरअसल सोशल मीडिया पर हर किसी का तेजी से ध्यान खींच रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना डौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो में गले में साइकिल फंसने से परेशान सांड इधर-उधर भागते देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से सांड की गर्दन से साइकिल निकाली. वीडियो में सांड़ गले में फंसी साइकिल को पहलवान की तरह पटखनी देते भी देखा जा रहा है.


वीडियो देख निकली हंसी


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. एबीपी न्यूज के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो को खबर लिखे जाने तक एक लाख 28 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसके साथ ही सांड़ की मदद करने के बजाए वीडियो बना रहे लोगों को देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'शर्म आनी चाहिए बेजुबान तकलीफ में और लोग मस्ती कर रहे हैं.'


यह भी पढ़ेंः
Video: स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाई करती दिखी बच्ची