Trending News: 'आ बैल मुझे मार' यह कहावत तो हर किसी ने सुनी ही होगी, जिसका अर्थ जबरदस्ती आफत मोल लेने से होता है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा ही एक वाक्या देखने को मिला है. एक शख्स सड़क किनारे खड़े होकर विशालकाय सांड़ (Bull) को छेड़ते नजर आता है. उसके ऐसा करते ही गुस्से से लाल हुआ सांड़ उसे जीवनभर नहीं भूलने वाला सबक सिखा देता है.


आमतौर पर सांड काफी गुस्सैल होते हैं. ऐसे में वह अपने आस-पास दिखने वाले किसी पर भी अचानक ही हमला कर देते हैं. उसके सामने से निकलने पर हर किसी को सावधानी बरतते और उससे दूरी बनाते देखा जाता है. वायरल हो रहे वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस व्यक्ति को आफत मोल लेने का कुछ ज्यादा ही शौक था.






सांड़ से शख्स ने की छेड़छाड़


वीडियो में एक शख्स सड़क किनारे खड़े एक विशालकाय सांड़ की सींग को पकड़कर उसे हिलाते नजर आ रहा है. वहीं उसके सामने खड़ी भीड़ को देख सांड़ काफी गुस्से में आ जाता है. ऐसे में शख्स के छेड़ने पर उसका गुस्सा फूट जाता है और वह उस शख्स को पहले तो अपने सींग से उठा कर पटक देता है.


सांड़ ने हवा में उठा कर पटका


इसके बाद भी गुस्सैल सांड़ (Bull) का गुस्सा शांत नहीं होता है और वह अपने पैरों से उस शख्स को कुचल कर काफी चोटिल कर देता है. ये देख उसके पास खड़ी भीड़ चीखने और चिल्लाने लगती है. वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर ब्रिटिश कॉमेडियन और एक्‍टर रिकी गेरवैस (Ricky Gervais) ने शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 5 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. वहीं 87 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.


इसे भी पढ़ेंः
मिलिए भारत के 'चांद नबाव' से, रिपोर्टिंग के वक्त जब कैमरे के फ्रेम में घुसने लगे लोग...


Watch: ऊंची उठ रही समुद्री लहरों से खेलता नजर आया डॉगी, हैरत में डाल देगा सर्फिंग स्टाइल