Trending Accident Victim In Bulldozer: अक्सर दूसरों की संपत्ति को नष्ट करने के लिए मशहूर बुल्डोजर ने मध्य प्रदेश में एक आदमी की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. घटना मध्य प्रदेश के कटनी की है, जहां एम्बुलेंस नहीं मिलने पर एक घायल को इलाज के लिए बुल्डोजर में अस्पताल पहुंचाया गया.
सोमवार 12 सितंबर को बरही थाना क्षेत्र के खितौली रोड पर दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई थी, आधे घंटे तक जब एम्बुलेंस नहीं पहुंची और युवक की हालत बिगड़ने लगी तो उन लोगों ने ऑटो-रिक्शा चालकों से मदद मांगी, लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं रुका. पहले आप वीडियो देखिए.
क्या है पूरा मामला
स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के बाद जब सही समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची तो एक दुकानदार ने कुछ अन्य लोगों की मदद से पीड़ित युवक को उठाया और अपनी जेसीबी में लादकर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जिसका वीडियो अभी आपने देखा है. सड़क हादसे में गैरतलाई गांव निवासी महेश बर्मन (25) को गंभीर चोटें आई और वो दर्द के मारे सड़क पर कराह रहा था, लेकिन सड़क से गुजर रहे किसी भी गाड़ी चालक ने उसकी मदद नहीं की जबकि स्थानीय लोग लगातार उन्हें रोकने की कोशिश करते रहे.
आखिर में बुल्डोजर काम आया
संयोग से जहां ये सड़क हादसा हुआ उसके पास ही पुष्पेंद्र विश्वकर्मा की एक कार की दुकान है और उनके पास जेसीबी भी है. उन्होंने अपने दोस्त रफीक की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को जेसीबी की लोडिंग बकेट में लिटाकर बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. युवक का पैर फ्रैक्चर हो गया था जिसे बाद उसे यहां से जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:
Viral Video: रोंगटे खड़े कर देगा एक्सिडेंट का ये वीडियो, पंजाब में दो कारों पर पलटा लोडेड ट्रक