Viral Video: बीन बजी तो नागिन की तरह नाचे बुल्डोज़र, पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रही है. जिसमें बुलडोजर्स नागिन की धुन पर डांस कर रहीं हैं. सुनने के बाद आप भी काफी हैरान होंगे लेकिन वीडियो देखेंगे तब आपको पूरा माजरा समझ में आएगा.
![Viral Video: बीन बजी तो नागिन की तरह नाचे बुल्डोज़र, पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो bulldozzers dances on naagin dance music video goes viral on social media Viral Video: बीन बजी तो नागिन की तरह नाचे बुल्डोज़र, पहले नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/19/b8d227aed6f9e6384dac06bd926291bd1705671643449907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर कभी कभार अजीब तरह की वीडियो वायरल होती हुई दिखाई देती है. इंटरनेट के आधुनिक दौर में लोग बड़ी ही अजीब तरह की हरकतें करके सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो जाती है. ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रही है. जिसमें बुलडोजर्स नागिन की धुन पर डांस कर रहीं हैं. सुनने के बाद आप भी काफी हैरान होंगे लेकिन वीडियो देखेंगे तब आपको पूरा माजरा समझ में आएगा.
बीन की धुन पर नाचे बुलडोजर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ बुलडोजर खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं पास में खड़ा एक शख्स हाथ में बीन लिए हुए दिखाई दे रहा है. वह शख्स बीन बजाना शुरू करता है. और इसके बाद बुलडोजर डांस करने लगती है. वीडियो देखने के बाद आप भी काफी हैरान हो जाएंगे. ऐसा आखिर कैसे हो सकता है. दरअसल अगर आप सोच रहे हैं बुलडोजर खुद से नाच रही है तो आप गलत है.
बल्कि इनके अंदर बैठे लोग इन्हें ऑपरेट कर रहे हैं और वीडियो को इस तरह बनाया गया है कि यह देखने वालों लगे कि उस शख्स के बीन बजाने के बाद यह बुलडोजर नागिन डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @vikrantkumar नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसे अबतक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
Too Much 😂🤌 pic.twitter.com/JhtGRD5V6P
— Vikrant ~ विक्रांत (@vikrantkumar) January 16, 2024
लोग कर रहे हैं कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस वीडियो पर खूब कमेंट भी आ रहे हैं एक यूजर में कमेंट करते हुए लिखा है 'मणी के स्थान पर मिट्टी और कंक्रीट बोल्डर गिरेंगे सपेरे महोदय के लिए.' एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इन गुज्जू लोगों को दारु तो मिलती नहीं फिर ऐसी हरकत कैसे कर लेते हैं.'
यह भी पढ़ें: Girl Dance Video: 'चोली में दिल है मेरा' गाने पर लड़की ने किया ऐसा डांस, लोग बोले 'फुल पैसा वसूल'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)