Rajasthan Bullet Baba Mandir Story: राजस्थान में एक ऐसा मंदिर है, जिसे बुलेट बाबा मंदिर के नाम से जाना जाता है. यह एक ऐसा मंदिर है जहां लोग बुलेट बाइक की पूजा करते हैं. इस मंदिर के बारे में जानकर आपको हैरानी हो सकती है. मंदिर को ओम बन्ना तीर्थ के नाम से भी जाना जाता है. राजस्थान में जोधपुर से लगभग 50 किलोमीटर दूर यह स्थित है. यह मंदिर जोधपुर-पाली हाइवे के पास चोटिला नामक गांव में है, जहां बुलेट वाले बाबा ओम बन्ना विराजमान हैं.
ठाकुर जोग सिंह राठौड़ के बेटे ओम सिंह राठौड़ के नाम पर इस मंदिर को चोटिला गांव में बनाया गया है, जिनकी करीब 30 साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. इसके बाद बाइक की तलाश शुरू की गई, जहां पुलिस को यह बाइक उसी जगह मिली जहां हादसा हुआ था. बाइक को दोबारा थाने लाया गया, इस रात भी यही हुआ. यह घटना लगातार हर रोज होने लगी. एक दिन पुलिस ने रात में निगरानी की लेकिन फिर जो हुआ वो उसने सबको हैरान कर दिया.
जानें क्या है मान्यता
अगले ही दिन बाइक थाने से गायब थी. तलाश में बाइक उस जगह मिली, जहां दुर्घटना हुई थी. कहा जाता है कि, बार-बार बाइक को थाने ले जाने के बाद भी हर दूसरे दिन बाइक दुर्घटना वाली जगह ही मिलती थी, जिसके बाद आखिरकार पुलिस वालों ने बाइक को घरवालों को सौंप दिया और फिर ओम के पिता ने उसी स्थान पर ओम बन्ना धाम नाम से मंदिर का निर्माण करवा दिया, जो आज काफी मशहूर है. इस घटना की जानकारी जब ठाकुर जोग सिंह राठौड़ को मिली तो उन्होंने अपने बेटे ओम सिंह राठौड़ के नाम पर मंदिर बनवा दिया. यह मंदिर अब बुलेट बाबा मंदिर नाम से जाना जाता है. मान्यता के अनुसार, ओम बन्ना की भटकती आत्मा यात्रियों को उनकी यात्रा में सहायता करती है. अगर आप कभी इस स्थान पर जाएंगे तो आपको इस घटना से जुड़ी कई चमत्कारिक कहानियां सुनने को मिलेंगी.
ये भी पढ़ें-