Viral video: कच्ची सड़क पर बुलेट दौड़ाते नज़र आए 'द ग्रेट खली', सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के जरिए फेमस हुए द ग्रेट खली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कच्ची सड़क पर बुलेट दौड़ते नज़र आ रहे हैं. खली के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया देते भी नज़र आ रहे हैं.
डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के जरिए दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले 'द ग्रेट खली' एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को लोग अब जमकर शेयर कर रहे हैं.
वीडियो में खली कच्ची सड़क पर बुलेट दौड़ाते नज़र आ रहे हैं. खली का ये अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. रेसलिंग की दुनिया में खली का नाम बहुत बड़ा है. वहीं, व्यक्तिगत जीवन में खली बेहद शांत स्वभाव हैं. ये भी एक वजह है कि लोग उन्हें खूब पसंद करते हैं.
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
वीडियो पोस्ट करते हुए खली ने कैप्शन लिखा, "टेम्पररी प्यार." हालांकि, खली की लंबाई के सामने उनका बुलेट छोटा नज़र आ रहा है. वहीं, लोग इस वीडियो को जमकर वायरल करने में जुट गए हैं. एक यूजर ने खली के पोस्ट पर कमेंट लिखा, "घोस्ट राइडर." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "आप हमेशा मेरे पसंदीदा रहोगे." एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "मुझे भी बुलेट चलाना सिखा दीजिए."
द ग्रेट खली के अबतक के सफर पर एक नज़र
द ग्रेट खली एक पेशेवर पहलवान हैं, जो आज पूरी दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. उनका जन्म 27 अगस्त, 1972 को हिमाचल प्रदेश में हुआ था. हालांकि, उनका असली नाम दिलीप सिंह राणा है. दिलीप को परिवार का खर्च चलाने के लिए नंगे पांव मजदूरी करने जाना पड़ता था. दिलीप सिंह को स्कूल में फीस नहीं जमा करने की वजह से बाहर कर दिया गया था. उस दिन खली ने फैसला किया था कि वह एक दिन बड़ा आदमी बनकर दिखाएंगे. वह महज 8 साल की उम्र में पांच रुपए रोजाना कमाने के लिए गांव में माली की नौकरी किया करते थे. वहीं, 2 जनवरी 2006 को वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) द्वारा अनुबंध पर हस्ताक्षर करने वाले खली पहले भारतीय पेशेवर पहलवान बने.
ये भी पढ़ें :-
Aadhar Card में अब मोबाइल नंबर के लिए नहीं पड़ेगी किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत, ऐसे होगा काम आसान