Watch: क्या आपको भी है Bullet Train का इंतज़ार? रेल मंत्री ने शेयर किया कंस्ट्रक्शन का वीडियो
Bullet Train In India: क्या आपको भी देश की पहली बुलेट ट्रेन का इंतजार है? अगर हां, तो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो जारी किया है, जिससे आपको प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन की जानकारी मिल जाएगी.
![Watch: क्या आपको भी है Bullet Train का इंतज़ार? रेल मंत्री ने शेयर किया कंस्ट्रक्शन का वीडियो bullet train in india mumbai ahmedabad high speed rail ashwini vaishnaw tweets construction video Watch: क्या आपको भी है Bullet Train का इंतज़ार? रेल मंत्री ने शेयर किया कंस्ट्रक्शन का वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/03/bb6c55d653403a953345cc21f4e913661659514179_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bullet Train Project: मोदी सरकार (Modi Government) ने साल 2015 में साल 2015 में मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन (Mumbai-Ahmedabad Bullet Train) शुरू करने की घोषणा की थी. सरकार ने भारत वासियों को बुलेट ट्रेन का सपना दिखाया और सितंबर 2017 में इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया गया. वहीं अब प्रोजेक्ट को शुरू हुए करीब 5 साल का वक्त हो चुका है और लोगों के मन में अब ये सवाल है कि बुलेट ट्रेन का काम कहां तक पहुंचा?
सोशल मीडिया (Social Media) पर भी लोग अक्सर बुलेट ट्रेन के बारे में सरकार से सवाल पूछते नजर आते हैं. वहीं अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने खुद बुलेट ट्रेन परियोजना (Bullet Train Project) के कंस्ट्रक्शन की जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लोगों को ये बताने की कोशिश की है कि इस प्रोजेक्ट का कितना काम पूरा हो चुका है.
75 km of pier work completed #MAHSR #Bullettrain pic.twitter.com/O6PbvpEour
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) August 2, 2022
अश्विनी वैष्णव ने ये तो बता दिया कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का काम किस तेजी से चल रहा है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि अब इस प्रोजेक्ट की लागत से पहले से कई ज्यादा बढ़ गई है. इस बात की जानकारी भी खुद सरकार ने जनता के सामने रखी है.
प्रोजेक्ट में देरी से बढ़ी लागत
सरकार से मिली जानकारी के अनुसार, देश की पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट (First Bullet Train Project) में लगने वाले अनुमानित लागत (Estimated Cost) बढ़ गई है. वर्ष 2015 में हुए सर्वे के अनुसार मुबंई-अहमदाबाद रूट पर पहली बुलेट ट्रेन दौड़ाने में करीब 1.08 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया था. यह अनुमानित लागत बढ़कर 1.60 लाख करोड़ रुपये हो गई है.
कब पूरा होगा ये प्रोजेक्ट?
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर जो वीडियो पोस्ट किया है, उसके मुताबिक 75 किलोमीटर में हाई स्पीड रेल ट्रैक (High Speed Rail Track) का ढांचा तैयार कर लिया गया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेल मंत्री ने कहा कि साल 2026 में बुलेट ट्रेन के पहले फेज का ट्रायल शुरू हो जाएगा. बता दें कि पहले डेडलाइन 2022 की तय की गई थी.
ये भी पढ़ें- Watch: बच्ची ने अब्दुल कलाम से मांगी थी जीवन में सफल होने की टिप्स, मिसाइल मैन ने बताया था ये मंत्र
ये भी पढ़ें- Flood In India: बाढ़ के पानी में बहती दिखी कई जिंदगियां, देखिए प्रकृति का भयावह मंज़र
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)