Bulusan Volcano Blast: 12 जून रविवार को फिलीपींस (Philippines) के सोरसोगोन में बुलुसन ज्वालामुखी (Bulusan Volcano) में से राख निकली और 500 मीटर ऊंचाई तक गई. फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने रविवार की सुबह 3:37 बजे लगभग 18 मिनट के लिए ज्वालामुखी फटने की सूचना दी.


कहा गया कि सुबह ज्वालामुखी फटी और दिन के समय ज्वालामुखी से राख निकली. ये राख कम से कम 500 मीटर की ऊंचाई तक गई. राख के कारण दूर-दूर तक अंधेरा छा गया था. राख निकलने का वीडियो भी सामने आ गया है.



5 जून को भी फटा था ज्वालामुखी


बता दें 5 जून को भी मध्य फिलीपींस (Philippines) में एक अशांत ज्वालामुखी रविवार फट गया था. इस ज्वालामुखी से इतनी राख निकली थी कि आसमान में कम से कम 1 किमी तक राख के बादल दिखाई दिए थे. उसी समय अधिकारियों ने माउंट बुलुसन (Mount Bulusan) पर अलर्ट बढ़ा दिया था. साथ ही, नागरिकों को खतरे वाले इलाके में प्रवेश न करने की हिदायत दी गई थी.


कहां है बुलुसन ज्वालामुखी?


माउंट बुलुसन (Mount Bulusan) , जिसे बुलुसन ज्वालामुखी के नाम से भी जाना जाता है, फिलीपींस में लुज़ोन द्वीप पर एक स्ट्रेट वोल्केनो है. बिकोल क्षेत्र में सोरसोगोन प्रांत में स्थित ये मेयोन ज्वालामुखी के 70 किलोमीटर (43 मील) दक्षिण-पूर्व और मनीला की फिलीपीन राजधानी के लगभग 390 किलोमीटर (240 मील) दक्षिण-पूर्व में है.


ये भी पढे़ं- Viral Video: शख्स ने Maggi में मिलाया पान मसाला, लोगों ने कहा- हद कर दी यार


ये भी पढे़ं- Watch: रूसी एयर स्ट्राइक में तबाह हुआ चेर्नीहीव का होटल और बार, देखें वीडियो