एक-दो नहीं, इस गार्डन में मिले 100 से ज्यादा सांप, यूजर्स बोले- यहां तो सांपों की बस्ती मिल गई
शख्स ने फानन में रेस्क्यू टीम से कॉन्टेक्ट किया और उसे मदद पहुंचाई गई. मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसके बाद यूजर्स इस पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Trending News: सांप एक ऐसा जीव है जिसे देखने के बाद अच्छे अच्छे पहलवान पानी मांगने लगते हैं और डर से पसीना पसीना हो जाते हैं. घर में अगर एक भी सांप निकल आए तो लोगों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन कैसा हो कि किसी के घर से एक नहीं, दो नहीं बल्कि सैकड़ों सांप निकल आएं? जी हां, ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया के एक शख्स के साथ, जिसके घर के आंगन से एक साथ 102 सांपों का जखीरा निकल आया. जिसके बाद उसने आनन फानन में रेस्क्यू टीम से कॉन्टेक्ट किया और उसे मदद पहुंचाई गई. मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसके बाद यूजर्स इस पर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
घर के बैकयार्ड से निकले 102 जिंदा सांप
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहने वाले डेविड स्टाइन अपने बैकयार्ड से मल्च यानी कि सड़े हुए पत्तों को झाड़ू की मदद से हटा रहे थे. जिसके बाद उन्होंने पत्तों के नीचे कुछ सांप देखे. उन्हें और ज्यादा सांप होने का शक हुआ तो डेविड ने रेप्टाइल रिलोकेशन सिडनी को कॉल करके इसकी सूचना दी. कुछ देर बाद स्नेक कैचर डायलन कूपर वहां पहुंचे और उन्होंने खुदाई शुरू कर दी. जिसके बाद वहां से कुल 102 सांपों का जखीरा निकला जिसमें 5 वयस्क सांप और 97 नवजात सांप थे. RRS के कोरी केरेवारो का कहना है कि यह बहुत ही अनोखा मामला है, इतने सारे नवजात सांपों को एक साथ इससे पहले कभी नहीं देखा गया है.
बेहद जहरीले होते हैं बेलिड ब्लैक स्नेक्स!
ये सभी सांप रेड बेलिड ब्लैक स्नेक्स थे जो कि ऑस्ट्रेलिया में खूब पाए जाते हैं. यह स्वभाव से शर्मीले होते हैं लेकिन इनमें जानलेवा जहर पाया जाता है. आमतौर पर यह आक्रामक नहीं होते और इंसानों से दूर रहना ही पसंद करते हैं. स्टाइन ने सांपों के झुंड को देखकर जैसे ही अपना कैमरा निकाला वैसे ही सांप अपने मल्च के अंदर चले गए, कुछ दिन बाद सांपों ने अपनी जगह बदल ली. इसके बाद उन्होंने स्नेक कैचर को बुलाने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के
यूजर्स ने दे डाली सलाह
सोशल मीडिया पर जैसे ही इतने सारे सांपों के मिलने की खबर फैली यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा...घर के बैकयार्ड को इतना भी गंदा ना रखें कि आपकी जान पर बन आए. एक और यूजर ने लिखा...घर को हमेशा साफ रखें, कचरा होने ही ना दें. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अगर ये सांप घर में घुस जाते तो लोगों की जान जा सकती थी. इतना कचरा होने ही क्यों देना है.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
