Adventure Sports Video: बंजी जंपिंग (Bungee Jumping) एक एक्स्ट्रीम एडवेंचरस एक्टिविटी है. ये करना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन वो कहते हैं न ‘शौक बड़ी चीज़ है.’ इसलिए कई लोग जान जोखिम में डालकर भी शौक को पूरा करते हैं. इस एडवेंचर स्पोर्ट्स को करने वाले लोग अपना वीडियो भी बनवाते हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. अब इन लोगों के लिए तो ये मजेदार होता है, लेकिन सिर्फ वीडियो देखने से ही कुछ लोगों की धड़कन बढ़ जाती है.


धड़कन बढ़ा देने वाला बंजी जंपिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देख कुछ सेकेंड्स के लिए तो सांसें रूक जाती है और रूह कांप उठती है. महज वीडियो देख लेने से कई लोग डरे हुए हैं, तो सोचिए जो लोग बंजी जंपिंग करते हैं उनमें कितना जबरदस्त जोश होता होगा. चलिए अब आपको वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से बताते हैं.






रोंगटे खड़े कर देगा ये वीडियो


सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला बंजी जंपिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप एक महिला को सैकड़ों फीट की ऊंचाई से जंप लगाने के लिए खड़े हुए देख सकते हैं. कुछ ही सेकेंड और निकलते हैं कि पीछे खड़ा एक शख्स महिला को धक्का दे देता है और महिला सैकड़ों फीट की ऊंचाई से हाथ फैलाते हुए नीचे चली जाती है. इसे देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.


एडवेंचर करने वालों के लिए ये वीडियो नए गोल सेट कर देता है, लेकिन चंद सेकेंड के इस वीडियो को देख कई लोगों की धड़कने बढ़ जाती है. हालांकि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है.


वायरल हो गया वीडियो


बंजी जंपिंग के इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर travelsfever नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 12 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है. हजारों बार इस वीडियो को देखा जा चुका है. वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘मैं भी ये ट्राई करना चाहता हूं.’काफी यूजर्स ने बंजी जंपिंग की इस लोकेशन के बारे में भी कमेंट सेक्शन में पूछा.


ये भी पढ़ें- Viral Video: पिता को मिला जिंदगी का सबसे बड़ा सरप्राइज! बेटी की कामयाबी ने नम कर दी आंखें


ये भी पढे़ं- Watch: बच्चे ने पैरों से तीर-कमान चलाकर लगाया सटीक निशाना, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप