Bungee Jumping Viral Video: इन दिनों युवाओं को एडवेंचर्स स्पोर्ट में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते देखा जा रहा है. जिनके कारनामों को देख यूजर्स के माथे से पसीने छूटते नजर आ रहे हैं. हाल ही के दिनों में बंजी जंपिंग एक रोमांचक और रोमांचकारी खेल बना हुआ है. जिसके जरिए हर कोई रोमांच को एक्सपीरियंस करना पसंद कर रहा है. रोमांच का शौक पूरा करने के साथ ही बंजी जंपिंग में कई तरह के जोखिम भी शामिल होते हैं.


आमतौर पर बंजी जंपिंग के दौरान लोगों को सेफ्टी हार्नेस पहनने के बाद पहाड़ों या फिर किसी झरने के किनारे से काफी ऊंचाई से नीचे गिराया जाता है. जिसे देख यूजर्स के होश उड़ जाते हैं. फिलहाल सेफ्टी हार्नेस के कारण बंजी जंपिंग के दौरान के दौरान किसी तरह की कोई चोट नहीं लगती है. वहीं वजन ज्यादा होने या फिर हार्नेस की रस्सी पुरानी होने पर हादसा होने की संभावना बढ़ जाती है.






बंजी जंपिंग के दौरान हादसा


हाल ही में वायरल हो रहे वीडियो में भी हमें उस वक्त ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब एक लड़की ने नदी के ऊपर कई फीट ऊपर से बंजी जंपिंग से कूद लगाई और अचानक रस्सी के टूटने से वह नदी में जा गिरी. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म से पोस्ट किया जा रहा है. जिसे सीसीटीवी इडियट्स नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है.


वीडियो को मिले 9 मिलियन व्यूज


वीडियो में दिख रही युवती को लॉन्चिंग पैड के किनारे सभी सुरक्षा गियर पहने और कूदने के लिए तैयार होते हुए देखा जा सकता है. जैसे ही वह कूदती है और रस्सी पर जोर पड़ता है, वह अचानक से टूट जाती है और लड़की सीधा नदी में जा गिरती है. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि हादसे में लड़की के साथ क्या हुआ. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो पर मिल रहे कमेंट के अनुसार कुछ यूजर्स का दावा है कि हादसे में लड़की बच गई. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 9 मिलियन तकरीबन 90 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


यह भी पढ़ेंः तवे पर घी के स्विमिंग पूल में डुबो-डुबोकर बनाया ​पराठा, वीडियो को मिले 14 मिलियन व्यूज