Trending: फास्ट-फूड चेन बर्गर किंग ने अपने हजारों ग्राहकों को ईमेल के जरिए खाने का फर्जी बिल (Fake Bill) भेजा जिसने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया. हालांकि ये बिल खाली थे अर्थात इनमें कोई अमाउंट का जिक्र नहीं था.
दरअसल मंगलवार 9 अगस्त को दोपहर 12.15 बजे बर्गर किंग के हजारों ग्राहकों के मेलबॉक्स में ब्लैंक ईमेल दिखने लगे. इसने लोगों को कन्फ्यूज्ड कर दिया और ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि, क्या बर्गर किंग साइबर हमले की चपेट में है या अगर यह सिर्फ कंपनी की ओर से एक गलती है. ट्विटर पर उनमें से कई ने बर्गर किंग की प्रोमोशन मार्केटिंग टीम (Burger King Promotion Marketing Team) द्वारा भेजे गए इन ईमेल के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए और कंपनी का जमकर मजाक उड़ाया.
पोस्ट देखें:
द वर्ज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं है कि बर्गर किंग का उल्लंघन हुआ है. आउटलेट ने यह भी कहा कि इन ईमेल को प्राप्त करने वाले कई लोगों ने कभी बर्गर किंग खाता बनाया ही नहीं था.
क्या लिखा यूजर्स ने ट्वीट में
खाली ईमेल का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने कहा, "मुझे अपने ईमेल में पूरी तरह से खाली बर्गर किंग रसीद मिली है. सुबह के 12:30 बज चुके हैं और मैंने बर्गर किंग को कोई ऑर्डर नहीं दिया है. मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी बर्गर किंग ऑर्डर किया है. यह इतना खतरनाक है."
इस तरह से कई यूजर्स ने ट्वीट करके बर्गर किंग के इस ईमेल को अच्छे से ट्रोल भी किया है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, "अरे @BurgerKing, हम कभी कल रात से आपके अजीब खाली ऑर्डर को स्वीकार करेंगे?" एक तीसरे यूजर ने ट्वीट किया कि, "क्या किसी को उनके ईमेल में खाली बर्गर किंग रसीद मिली? मैं बस भ्रमित हूं, मैंने वहां कभी नहीं खाया."
क्या है ये मामला
बर्गर किंग की पीआर टीम (Public Relation Team) ने द वर्ज के जवाब में दावा किया कि यह मुद्दा "एक आंतरिक प्रसंस्करण त्रुटि का परिणाम था (the result of an internal processing error). " एक अन्य वेबसाइट हाउ टू गीक ने कहा कि बर्गर किंग ने मार्केटिंग उद्देश्यों के लिए पतों (Addresses) का संग्रह खरीदा हो सकता है जो एक सामान्य व्यवसाय अभ्यास और इसीलिए डेटाबेस में कई लोगों को खाली ईमेल भेजा गया. खैर वजह जो भी हो, लेकिन इस तरह के ईमेल (Email) मिलने से लोग सोशल मीडिया पर काफी कन्फ्यूज्ड दिखें.
ये भी पढ़ें:
Trending: वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा कृत्रिम हाथ जो सांसों से होगा कंट्रोल
Raksha Bandhan: जयपुर में तैयार की गई गोबर से बनी 60 हज़ार राखियां, विदेशों में हुई एक्सपोर्ट