बेटी की अपील पर रिटायर हो रहे पिता की किस्मत चमकी, गिफ्ट में मिले इतने करोड़ रुपये
अमेरिका में बर्गर किंग में काम करने वाले केविन फोर्ड 54 साल की उम्र में रिटायर हो गए हैं. लंबे समय तक बिना छुट्टी के ही काम करने वाले केविन को लोगों ने सरप्राइज भी दिया है.
Viral News in Hindi: सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट नौकरी, हर किसी को हफ्ते में एक छुट्टी तो जरूर मिलती है. हालांकि हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर लोग काफी हैरान हैं. दरअसल, अमेरिका में एक ऐसा शख्स है, जिसने 27 तक एक बर्गर की दुकान में काम किया लेकिन उसने एक भी छुट्टी नहीं ली. इतनी लंबी नौकरी के बाद जब वह रिटायर हुआ तो उसे जो तोहफे में जो मिला वो हैरान कर देने वाला था. तोहफे की रकम सुनकर वह काफी भावुक हो गया.
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में बर्गर किंग में काम करने वाले केविन फोर्ड 54 साल की उम्र में रिटायर हो गए हैं. लंबे समय तक बिना छुट्टी के ही काम करने वाले केविन को लोगों ने सरप्राइज भी दिया है. बताया गया कि केविन के लिए ऑनलाइन चंदा जुटाया जा रहा है. क्राउड फंडिंग से अभी तक 3 करोड़ 26 लाख रुपये से ज्यादा केविन के लिए इकट्ठे हो चुके हैं. इस कैंपेन की शुरुआत में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें केविन को उनके दोस्तों ने फिल्म के टिकट, स्नैक्स, स्टारबक्स ड्रिंक, पेन और लाइटर जैसी कई छोटी-छोटी चीजें दी थीं. इसके बाद उनके दोस्तों ने उन्हें कुछ बड़ा तोहफा देने का प्लान किया. इसके बाद उनके लिए ऑनलाइन चंदा जुटाना शुरू हुआ. इस अभियान की शुरुआत केविन की बेटी ने ही शुरू की. वह चाहती थी कि उनके पिता के रिटायरमेंट के बाद पूरा परिवार एक साथ रहे.
केविन के लिए बहुत सारे लोग सामने आए
केविन के लिए बहुत सारे लोग सामने आए और जमकर पैसा डोनेट किया. डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दान देने वालों में अमेरिकी कॉमेडियन डेविड स्पेड जैसे लोग भी शामिल हैं. इस बारे में केविन ने कहा कि वह इस कदम से काफी खुश हैं कि उन्हें गिफ्ट में इतना बड़ा तोहफा मिला है. इस घटना की हर चरफ चर्चा है.
ये भी पढ़ें-