Trending Video: बेंगलुरु में एक बड़ा हादसा हुआ जब एक बस चालक ने हेब्बल फ्लाईओवर के पास एक वोल्वो बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस कई वाहनों से टकरा गई. इस दुर्घटना में कम से कम दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई दुर्घटना में ड्राइवर को शुरू में एक हाथ स्टीयरिंग व्हील पर रखकर गाड़ी चलाते हुए दिखाया गया है.
जैसे ही वह तेज रफ्तार में ट्रैफिक के पास पहुंचता है, उससे ब्रेक नहीं लगते और बस पर से ड्राइवर का नियंत्रण छूट जाता है. वह ब्रेक लगाने की कोशिश करता है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और वह इस दौरान कम से कम चार कारों और पांच दोपहिया वाहनों से टकरा जाता है. बस आखिरकार एक कार से टकराने के बाद रुक जाती है. कार को भी कई मीटर तक घसीटने के बाद बस रुकती है.
कार कुचलते हुए रुकी बस
वीडियो में बस कंडक्टर को ड्राइवर की सीट पर भागते हुए यह सवाल करते हुए भी देखा जा सकता है कि तुमने ब्रेक क्यों नहीं लगाए गए. टक्कर के दौरान बस की विंडशील्ड भी टूट गई. अधिकारी फिलहाल दुर्घटना के कारण और सारी जानकारी जानने के लिए घटना की जांच कर रहे हैं. कुछ लोगों को ब्रेक फेल होने का शक है, जबकि कुछ लोग ड्राइवर की लापरवाही की ओर इशारा कर रहे हैं. बीएमटीसी ने अभी तक इस खतरनाक घटना के पीछे के सटीक कारण की पुष्टि नहीं की है, यह घटना इतनी खतरनाक थी कि कई लोगों की जान जा सकती थी. फिलहाल दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.
देखें वीडियो
बेंगलुरु में बस चलाना रॉकेट साइंस जितना कठिन
वीडियो को @skcdew नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बेंगलुरु में बस चलाना रॉकेट साइंस जितना कठिन है. एक और यूजर ने लिखा...ड्राइवर ने जरूर दारु पी होगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...घायलों को जल्दी से सेहत मिले यही मेरी दुआ है.
यह भी पढ़ें: Sona Dey Viral video: सोना डे के वायरल वीडियो पर बवाल, जानें MMS को लेकर क्या है सच