Trending Video: सोशल मीडिया पर पिछले दिनों कर्नाटक के बेंगलुरु में एक बस कंडक्टर पर स्क्रू ड्राइवर से हमला कर उसे घायल कर दिया गया था. घटना पुरानी हुई ही नहीं थी कि इसके बाद हाल ही में मंगलौर   में बस कंडक्टर पर फिर से स्क्रू ड्राइवर पर हमला कर दिया गया. हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर बस का ड्राइवर ही बस कंडक्टर को बुरी तरह से पीटते हुए दिखाई दे रहा है, इस हमले में बस ड्राइवर के साथ एक शख्स और कंडक्टर पर हमलावर हैं. बदले में बस कंडक्टर अपने बचाव में दोनों पर हमला कर देता है. जिसके बाद दोनों शख्स और ज्यादा उग्र हो जाते हैं.


कंडक्टर पर बस के ड्राइवर ने किया हमला


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कर्नाटक के मंगलौर का बताया जा रहा है, जहां एक सिटी बस के ड्राइवर ने अपनी ही बस के कंडक्टर पर पेचकस से हमला कर दिया. बस के ड्राइवर के साथ एक शख्स और दिखाई दे रहा है जो लगातार बस कंडक्टर पर हमला किए जा रहा है. पहले कंडक्टर पर बस के बाहर हमला करता है, इसके बाद लड़ते हुए तीनों बस के अंदर दाखिल हो जाते हैं और कंडक्टर को पेचकस से गोदने की कोशिश करते हैं. लड़ते हुए कंडक्टर अपने हाथों में एक डंडा उठाता है इसके बाद दोनों शख्स वहां से निकल जाते हैं.






यह भी पढ़ें: जंगल में सफारी के दौरान तेंदुए ने पर्यटकों की गाड़ी पर लगाई छलांग, वायरल हो रहा खौफनाक वीडियो


लड़ते हुए महिला यात्री पर गिरे तीनों शख्स


हमले को बढ़ता देख बस में बैठे यात्री दहशत में आ जाते हैं और अपनी जगह से हिलते तक नहीं है. कंडक्टर और ड्राइवर आपस में झगड़ते हुए आगे सीट पर बैठी महिला के पास जा गिरते हैं, जिससे महिला बुरी तरह से घबरा जाती है. इसके बाद झगड़ा थमते ही पूरी बस से यात्री ऐसे भागते हैं जैसे कब से इंतजार में हों कि कब लड़ाई रुके और कब वो बस से बाहर भागे. हाल ही में कर्नाटक में सिटी बस के अंदर अपराधों की संख्या बढ़ी है, और सोशल मीडिया पर इन घटनाओं के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं.


यह भी पढ़ें: मां का नाम सनी लियोनी और बाप इमरान हाशमी, बिहार के इस लड़के का फॉर्म देखकर नहीं रुकेगी हंसी


यूजर्स ने लिए मजे


वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 91 हजार से ज्यादा बार देखा गया है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे है. एक यूजर ने लिखा...हो सकता है कंडक्टर कन्नड़ नहीं बोल रहा हो. एक और यूजर ने लिखा...इसमें भी गलती मोदी जी की है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस तरह से लड़ना ठीक नहीं है.


यह भी पढ़ें: हरियाणा फतह के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को भेजी एक किलो जलेबी, यूजर्स बोले- अरे यार पेमेंट तो कर देते