Traffic Jam Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया पर बेंगलुरु की कई वीडियो सामने आती रहती हैं. जिनमें वहां लगने वाले ट्रैफिक जाम के कारण लागों को परेशान होते देखा जाता है. कई बार यह ट्रैफिक जाम इतने लंबे होते हैं की लोगों की फ्लाइट से लेकर कई जरूरी मीटिंग भी छूट जाती हैं. फिलहाल इन सब के बीच एक वीडियो सामने आया है, जो यह बता रहा है कि बेंगलुरु में ट्रैफिक जाम के बीच भी कुछ लोगों अपने लिए समय निकालना पड़ता है.
आमतौर पर सोशल मीडिया पर सामने आने वाले वीडियो को देख ऐसा लग रहा है कि बहुत जल्द ही बेंगलुरु को देश के स्टार्टअप हब के बजाय ट्रैफिक जाम के शहर के रूप में पहचाना जाएगा. जहां कुछ लोग इस ट्रैफिक जाम के कारण सही समय अपनी मंजिल नहीं पहुंच पाते हैं. वहीं कुछ को सही समय पर पहुंचने के लिए घंटों पहले ही घर से निकलना पड़ता है. इन सभी के बीच ट्रैफिक के बीच रहने वाले एक बस ड्राइवर का वीडियो सामने आया है.
ट्रैफिक जाम में लंच
वायरल हो रहे वीडियो में एक बस ड्राइवर को ट्रैफिक जाम में फंसे होने के कारण अपना लंच खाते देखा जा रहा है. जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि ट्रैफिक के कारण फंसे होने पर भी लोगों को उस समय का सही इस्तेमाल करना आना चाहिए. फिलहाल वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसे इंस्टाग्राम पर साईं चंद बय्यवरापु नाम के शख्स ने अपनी प्रोफाइल से पोस्ट किया है.
वीडियो को मिले 16 लाख व्यूज
खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 1.6 मिलियन तकरीबन 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और एक लाख 86 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही बताया गया है कि यह वीडियो सिल्क बोर्ड जंक्शन ट्रैफिक जाम में बनाया गया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने इसे आपदा में अवसर बताया है. वहीं कुछ का कहना है कि समय का सही इस्तेमाल किया जा रहा है. एक अन्य यूजर ने बताया कि उसने लोगों को ट्रैफिक जाम में फिल्म खत्म करते देखा है.
यह भी पढ़ेंः सड़क पर बाइक को नागिन की तरह लहरा कर चलाया, अगले ही पल हुआ बड़ा हादसा