Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर इमोशनल वीडियो (Emotional Video) सामने आते देखे जाते हैं. इनमें किसी एक को दूसरे जरूरतमंद की मदद करते देखा जाता है, जिसे देख यूजर्स भावुक (Emotional) होने के साथ ही भविष्य में जरूरतमंदों की मदद के लिए संकल्प लेते भी नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें मदद करने का तरीका देख हर कोई हैरान रह गया है.
आमतौर पर सड़कों पर तेजी से दौड़ते वाहनों के साथ ही कुछ गरीब लोगों को अपने परिवार को चलाने के लिए भारी-भरकम बोझ को ट्रॉली पर ढोते देखा ही होगा. इस दौरान अगर रास्ते में कोई चढ़ाई आ जाती है तो ऐसे लोगों को ट्रॉली ले जाने में काफी ताकत लगानी पड़ती है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें बाइकर्स को इन लोगों की मदद करते और उनकी ट्रॉली को धक्का लगाते देखा जाता है.
हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बस चालक सड़क पर बोझा ढो रहे ट्रॉली वाले की मदद करते देखा जा रहा है. इस दौरान बस चालक अपनी बस से ट्रॉली को धीरे-धीरे धक्का लगाते हुआ ट्रॉली वाले की मदद करते देखा जा रहा है. जिसे देख सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल पिघल गया है.
वायरल हो रही वीडियो में बस चालक इस बात का भी ध्यान रखते नजर आ रहा है कि उसकी बस की स्पीड ज्यादा होने की वजह से ट्रॉली वाला पलट न जाए. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई है. जिसे यूजर्स हाथों हाथ शेयर करते और बस चालक की सराहना करते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: सड़क पर स्मोकिंग करने की मिली जोरदार सजा