Flood Viral Video: अक्सर तेज बहाव पानी में नहीं जाने की सलाह जाती है. इसके बावजूद लोग लापरवाही कर अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालते हैं. समोआ से एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जो काफी डरावना है. दरअसल, यहां यात्रियों से भरी एक बस पानी के तेज बहाव में बह जाती है. अमूमन बाढ़ या लगातार हो रही तेज बारिश के कारण जब नदी-नाले उफान पर होते हैं, उस समय पानी सड़कों पर आ जाती है. इस वजह से सड़क ठीक से दिखाई नहीं देता है. इसके बावजूद लोग अपनी जान पर खेलकर पानी के बहाव को पार करते नजर आए हैं. ज्यादातर मामलों में ऐसा करने के बाद बड़े हादसे हुए हैं.


पानी के तेज बहाव में बही यात्रियों से भरी बस VIDEO


एक तरफ अभी जहां भारत का कई राज्य बाढ़ की चपेट में है. वहीं समोआ से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है. यहां यात्रियों से भरी एक बस को ड्राइवर पानी के तेज बहाव के अंदर ले जाकर पार करने लगता है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पानी इतनी तेज रफ्तार से बह रही होती है कि थोड़ी ही देर में बस को गिराकर अपने साथ बहा ले जाती है.






इस दौरान बस के अंदर मौजूद यात्रियों की चीख पुकार स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है. देखते ही देखते आधी से ज्यादा बस पानी में डूब जाती है और बहने लगती है. वीडियो में नजर आ रहा है कि जिस तरफ बस बह रही होती है उस तरफ दूर-दूर तक सिर्फ पानी ही पानी नजर आता है.


लोगों ने ड्राइवर को बताया लापरवाह


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अभी तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं ढ़ेरों यूजर्स ने कमेंट भी किया है. अधिकतर यूजर्स ने अपने कमेंट में ड्राइवर को लापरवाह बताया. बता दें कि भारत में भी बीते दिनों बाढ़ के पानी में कई गाड़ियों के बहने के वीडियो वायरल हुए हैं. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में तो कार के साथ-साथ कई घर भी पानी के बहाव में बह गए. 


ये भी पढ़ें:  7 साल की लड़की ने छोटे बच्चे को कुएं में फेंका, बोली- टीवी शो से सीखा... सामने आया खौफनाक Video