Shocking Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया बड़ी ही विचित्र होती है. यहां कब क्या देखने को मिल जाए इस बात का अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता है. हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. जिसे देख यूजर्स के माथे पर पसीने छूटते नजर आ गए. जिसमें एक रस्सी पर बस को झूलते हुए एक पहाड़ी को पार करते देखा गया.


अक्सर हम पहाड़ी राज्यों में रहने वाले लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए रस्सी पर सरकने वाले झूले का सहारा लेते देखते हैं. जिसकी मदद से वह हैरतअंगेज अंदाज में एक जगह से दूसरी जगह जाते नजर आते हैं. फिलहाल अभी तक इन रस्सियों के सहारे इंसान और थोड़ा बहुत सामान को लाते और ले जाते देखा गया था. वहीं वीडियो में बस को रस्सी के सहारे भेजते देख हर कोई दंग नजर आ रहा है.






रस्सी के सहारे लटकी बस


वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इसमें नेपाल की दूरस्थ गांव को देखा जा रहा है. इस वीडियो में लोहे की मजबूत रस्सी के सहारे एक बस को लटका कर एक ऊंची जगह से दूसरी जगह पर भेजा जा रहा है. इस दौरान बस खाई के ऊपर से सफर करते हुए नजर आ रही है.


दंग कर देगा वीडियो


हालांकि वीडियो को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को इस तरह से बस एक जगह से दूसरी जगह भेजने का अच्छा खासा अनुभव है और वह इस काम को पहली बार नहीं कर रहे हैं. वहीं बस भी रस्सी के सहारे हवा में झूलती हुई दूसरी ओर निकल जाती है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स का मुंह खुला का खुला रह गया है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.


यह भी पढ़ेंः Video: शादी में पागलों की तरह नारे लगाने लगे दूल्हे के दोस्त, दुल्हन को आया गुस्सा