Business Tycoon Anand Mahindra : सोशल में मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहने वालों में से एक भारत के जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर हर समय कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं. यही कारण है कि उन्हें उनके फैंस और फॉलोअर्स काफी पसंद करते हैं. उनके द्वारा की गई फोटो, वीडियो या पोस्ट लोगों को काफी पसंद आती हैं.  हाल ही में आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो एक बैल के ऊपर है जिसका नाम वीडियो में 'रामू' बताया जा रहा है.


वायरल वीडियो में है क्या ?


दिमाग इंसानों में ही नहीं बल्कि दिमाग जानवरों में भी होता हैं. जानवरों के इन्हीं दिमाग की कई बार मिसाल भी दी जाती है. कुछ जानवर जैसे कुत्ता, गोरिल्ला, चिम्पांजी और हाथी के समझ को देखकर आम इंसान भी हैरान हो जाते हैं. समझदारी की बात करें तो बैल भी काफी समझदार होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अभी सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस बैल की समझदारी देख आपको अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा. बैल की समझदारी के आनंद महिंद्रा भी फैन हो गए हैं. 


 



 


बैल 'रामू' कि क्या है खासियत


वायरल वीडियो में  बैल 'रामू' के बारे में बताया जा रहा है कि ये बैल जो है गौशाला के सारे काम खुद करता है. 'रामू' जो है खुद ही बैलगाड़ी में जुड़ता है और पूरा दिन काम करता रहता है. आमतौर पर किसी भी जानवर से कम करवाने के लिए इंसान को भी उनके साथ मेहनत करनी पड़ती है. लेकिन ये बैल अधिकतर काम स्वयं करता है. इस वीडियो को आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया X पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "If Ramu could speak, I bet he would give better advice on how to be ‘Life-Positive’ than every other self-proclaimed motivational speaker in the world." 3.56 मिनट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.


वीडियो पर लोग कर रहे हैं कमेंट


इस वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा रामू से सीखने लायक एक बात यह है कि रामू की प्रेरणा कार्यों से आती है जबकि हममें से अधिकांश को कार्यों के लिए प्रेरणा की आवश्यकता होती है. एक ने लिखा- रामू नारायण मूर्ति से प्रेरित हैं. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. 


ये भी पढ़ें-


Video: पहले लड़की को बंदूक दिखाकर डराया, फिर कर दिया प्रपोज़, प्यार के इजहार का तरीका देख दंग रह जाएंगे