देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम चल रही है वहीं आज दुनियाभर में वैलेंटाइन डे भी मनाया जा रहा है. बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने ट्विटर के माध्यम से एक ऐड शेयर किया है. 30 सेकंड के वीडियो क्लिप को देखने के बाद लोग इसे जमकर वायरल कर रहे हैं. आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया है.
आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को भी टैग किया है. वीडियो के कैप्शन में आनंद ने लिखा, "शानदार वीडियो. कोरोना वैक्सीन हमेशा के लिए आ गई है." बता दें कि इस वीडियो पर अब तक हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो धूम मचा रहा है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. यह ऐड वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, "वैक्सीन हमेशा के लिए साथ रहेगी." वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "वैलेंटाइन डे पर इससे अच्छा गिफ्ट और क्या होगा."
वीडियो में क्या है खास
दरअसल, हाल ही में अमेरिकी शो जिमी किमेल लाइव में वैक्सीन से संबंधित एक ऐड दिखाया गया था. इस वीडियो में कपल डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं, प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्रपोज करते समय रिंग बॉक्स ओपन करता है. इस बॉक्स में कोरोना की वैक्सीन दिखाई देती है. अपने जीवनसाथी की सुरक्षा का वादा करते हुए प्रेमी रिंग बॉक्स से कोरोना वैक्सीन की शीशी निकालकर अपनी प्रेमिका को देता है. इस वीडियो को लोग अब जमकर वायरल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
Valentine Day 2021: वैलेनटाइंस डे पर मलाइका ने शेयर की अर्जुन की ये तस्वीर, लिखा- Love is in the Air