हर्ष गोयनका ने पूछी एक पहेली, जवाब के लिए लोगों को कैलकुलेटर निकालना पड़ गया, आप भी जवाब ढूंढ कर देखिए
Harsh Goenka Viral Post: हाल ही के दिनों में हर्ष गोयनका ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक पहेली शेयर की है. जिसका जवाब ढूंढने में पूरा सोशल मीडिया लग गया है.
![हर्ष गोयनका ने पूछी एक पहेली, जवाब के लिए लोगों को कैलकुलेटर निकालना पड़ गया, आप भी जवाब ढूंढ कर देखिए businessman harsh goenka asked a puzzle on social media only few gave right answer हर्ष गोयनका ने पूछी एक पहेली, जवाब के लिए लोगों को कैलकुलेटर निकालना पड़ गया, आप भी जवाब ढूंढ कर देखिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/04/e9edf82ca4c3ed59d2dc6752cc6acc8d1709546846284907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Harsh Goenka Viral Post: देश के जाने माने बिजनेसमैन हर्ष गोयनका सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. आए दिन वह लोगों के बीच अपने विचार शेयर करते रहते हैं. बिजनेस के अलावा हर्ष गोयनका की और भी बाकी क्षेत्रों में दिलचस्पी है. उन्हें अगर कोई वीडियो पसंद आ जाती है. तो वह उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करते हैं. इसके साथ ही वह युवाओं के लिए मोटिवेशनल कोट्स भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही के दिनों में हर्ष गोयनका ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से एक पहेली शेयर की है. जिसका जवाब ढूंढने में पूरा सोशल मीडिया लग गया है. यह पहेली सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
आखिर क्या है इस पहेली में?
हर्ष गोयनका ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के आधिकारिक अकाउंट @hvgoenka से एक पहेली लोगों के बीच शेयर की है. हर्ष गोयनका ने पहेली में परिवार की गणना के बारे में पूछा है. उन्होंने कुछ लोग बताएं हैं और उनका कैलकुलेशन करके टोटल कितने लोग हैं यह पूछा है. हर्ष गोयनका ने अपने ट्वीट में लिखा है 'आपके माता-पिता की आपके सहित 6 बेटियाँ हैं, और प्रत्येक बेटी का एक भाई है. परिवार में कितने लोग हैं?' हर्ष गोयनका द्वारा शेयर की गई इस पहेली को अब तक 2 लाख के करीब लोग देख चुके हैं. लोग भी इस पहेली का आंसर ढूंढने में लगे हैं.
Your parents have 6 daughters including you, and each daughter has one brother.
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 28, 2024
How many people are in the family?
क्या है सही आंसर?
हर्ष गोयनका ने लोगों से जो पहेली पूछी है. वह ज्यादा मुश्किल नहीं है. लेकिन थोड़ी पेचीदा जरूर है. उन्होंने पहेली में पूछा है, आपके माता-पिता और आप सहित 6 बेटियों के एक भाई को मिलाकर परिवार में कितने लोग हैं . तो चलिए जवाब ढूंढते हैं. आपके माता-पिता 2 लोग, आप सहित 6 बहनें मिलाकर 6 लोग, और सभी बहनों का एक भाई है तो 6 बहनें, 1 भाई और 2 माता-पिता को मिलाकर कुल 9 लोग होते हैं. और यही इस पहेली का आंसर है. जो कि हर्ष गोयनका ने भी ट्वीट के नीचे एक व्यक्ति को जवाब देते हुए लिखा है.
यह भी पढ़ें: 84 तो सिर्फ नंबर है, उम्र को झुठला रही यह दादी, बास्केटबॉल खेलकर बनीं सोशल मीडिया स्टार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)