Watch: मक्खन-मसाला चाय पिलाकर लोगों की सर्दी भगा रहा यह चाय वाला, इस तरह से घर पर भी बना सकते हैं आप
Video Viral: सोशल मीडिया पर मक्खन मसाला चाय का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, लोग इसे पीने की इच्छा जता रहे हैं
![Watch: मक्खन-मसाला चाय पिलाकर लोगों की सर्दी भगा रहा यह चाय वाला, इस तरह से घर पर भी बना सकते हैं आप Butter masala tea is going viral on social media, know the recipe of this tea Watch: मक्खन-मसाला चाय पिलाकर लोगों की सर्दी भगा रहा यह चाय वाला, इस तरह से घर पर भी बना सकते हैं आप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/99d9fd4c0251128bc870e3fb4d9be244_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video: खाने-पीने की चीजों के साथ आजकल लोग जमकर एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. कोई मसाला डोसा आइसक्रीम रोल बना रहा है, कोई जलेबी चाट तो कोई मैगी मिल्कशेक. सोशल मीडिया पर इन एक्सपेरिमेंट्स के वीडियोज भी जमकर वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में मसाला-मक्खन चाय का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
वीडियो देखकर आएगा चाय पीने का दिल
मसाला और ढेर सारा मक्खन डालकर चाय बनाने का ये एक्सपेरिमेंट किया है आगरा के एक चाय बेचने वाले ने. आपने इससे पहले मलाई चाय, मस्का चाय और कटिंग चाय के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन मक्खन मसाला चाय के बारे में आप पहली बार सुन रहे होंगे. इससे पहले की हम आपको इस चाय की रेसेपी के बारे में बताएं, हम आपको यकीन से कह सकते हैं की वीडियो देखने के बाद आपका मन भी इस चाय को पीने का करने लगेगा.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Watch: लड़की को इंप्रेस करने के लिए लड़का कर रहा था कुछ खास, लेकिन अचानक हुआ ऐसा कि सब हो गया ‘बकवास’
रेसेपी जानकर घर पर ही बनाएं मक्खन मसाला चाय
वीडियो में आप देखेंगे कि ये चाय वाले चाचा सबसे पहले एक बर्तन में दूध उबालते हैं, जब दूध ढंग से उबल जाता है तो वे इसमें चाय पत्ती, चीनी, ढेर सारा मक्खन डाल देते हैं और फिर उस उबलने के लिए छोड़ देते हैं. जब चाय अच्छी तरह उबल जाती है तो चाचा चाय को कुल्हड़ में डालकर लोगों को सर्व करते हैं. अब हमने आपको मक्खन मसाला चाय की पूरी रेसिपी बता दी है. आप अपने घर पर भी मक्खन मसाला चाय बनाकर इसका आनंद ले सकते हैं और अगर यदि आप इन चाचा की दुकान पर ही जाकर चाय पीना चाहते हैं तो जनाब ये चाय बनाने वाले चाचा आगरा के रामबाबू के पास रेहड़ी लगाकर चाय बेचते है. वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने यह जानकारी दी है. इस वीडियो पर अब तक एक मिलियन व्यूज, 35.5 हजार लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: लड़की को इंप्रेस करने के लिए लड़का कर रहा था कुछ खास, लेकिन अचानक हुआ ऐसा कि सब हो गया ‘बकवास’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)