Trending Narendra Modi: हैदराबाद के बाद अब प्रयागराज में लगे 'Bye Bye Modi' के होर्डिंग्स, एक्शन में पुलिस
Viral News: पुलिस और प्रयागराज नगर निगम (Prayagraj Nagar Nigam) ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ संदेशों वाले होर्डिंग्स (Hoarding against PM Modi) को गिरा दिया है. इससे पहले हैदराबाद में भी ये घटना हो चुकी है.
Trending PM Hoarding: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज में शुक्रवार की आधी रात को कुछ अराजक तत्वों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ होर्डिंग लगा दिया. हालंकि कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ये होर्डिंग प्रयागराज नगर निगम की मदद से हटा दिया है.
लोगों ने दी पुलिस को सूचना
कथित तौर पर रिजर्व पुलिस लाइन (Resrve Police Line) के पास मुख्य सड़क पर अज्ञात बदमाशों ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ संदेशों वाले बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए थे. भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा (BJPYM) के एक नेता समेत वहां आने जाने वाले लोगों की नजर जब इस होर्डिंग पर पड़ी तो फौरन पुलिस को सूचना दी गई इसके बाद शनिवार को ये होर्डिंग हटवा दी गईं. रविवार सुबह तक, होर्डिंग्स के पीछे किन अराजक तत्वों का हाथ है, इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था और न ही इस घटना से संबंधित कोई भी एफआईआर दर्ज कराई गई है.
एक्शन में बीजेपी
एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्वविद्यालय मंडल भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अमित सरन सड़क से गुजर रहे थे जब उन्होंने होर्डिंग्स देखे और अपने अध्यक्ष अमन केसरवानी को सूचित किया जिसके बाद तुरंत मामले की सूचना पुलिस आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 112 पर दे सी गई और पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई. इन होर्डिंग्स को सुबह 8.30 से 9 बजे के बीच हटा दिया गया था. विश्वविद्यालय मंडल भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमन केसरवानी जल्द ही इस संबंध में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने के लिए कर्नलगंज थाने में भी आवेदन करेंगे.
प्रयागराज ADM ने की मामले की पुष्टि
कर्नलगंज थाने के एसएचओ विश्वजीत सिंह (SHO Vishwanath Singh) ने बताया है कि इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. एडीएम (शहर) मदन कुमार (Prayagraj ADM Madan Kumar) ने घटना की पुष्टि की और कहा कि प्रयागराज नगर निगम (PNN - Prayagraj Nagar Nigam) के अधिकारियों की मदद से होर्डिंग्स को हटा लिया गया था.
क्या था इस होर्डिंग्स में
होर्डिंग्स में हैशटैग #ByeByeModi था और इसमें निरस्त कृषि कानूनों, अनुबंध नौकरियों, रसोई गैस की बढ़ती लागत आदि मुद्दे शामिल थे. होर्डिंग्स पर लिखा था: 'आपने कृषि कानूनों के विरोध के दौरान कई किसानों की जान ले ली है', और 'युवाओं के सपने अनुबंध की नौकरियों से मारे गए हैं'. इसमें पीएम मोदी के एक कैरिकेचर को भी दर्शाया गया है, जिसके बगल में ₹1105 की लागत वाला गैस सिलेंडर है.
हैदराबाद में भी हुई थी ऐसी घटना
गौरतलब है कि हैदराबाद (Hydrabad) में दो जुलाई से तीन जुलाई के बीच हुई बीजेपी (BJP) की एक राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी थी. बैठ होने से कुछ दिन पहले भी यानी जून के अंतिम दिनों में इसी तरह के होर्डिंग लगे थे और 29 जून को बेगमपेट पुलिस (Beghumpet) के निर्देश पर सिकंदराबाद छावनी बोर्ड के कार्यकर्ताओं को उसे हटाना पड़ा था.
ये भी पढ़ें:
Varanasi: नमो घाट पर छात्रा की दबंगई, महिला सुरक्षाकर्मी के साथ की मारपीट
USA: Elon Musk ने उड़ाया Joe Biden का मजाक, जानिए क्या है वजह