Video: नौकरी से निकाली गई BYJU की कर्मचारी ने रो-रोकर सुनाया अपना हाल, कहा- छुट्टी नहीं ली तो भी ऐसी सजा दी!
Viral Video: पीड़िता ने लिंक्डइन पर वीडियो शेयर करते हुए सरकार से इसे लेकर मदद मांगी. उन्होंने कहा 'अगर इस पोस्ट के बाद कोई रास्ता नहीं बचा तो मुझे अपनी जिंदगी खत्म करनी पड़ेगी'.
Viral Video: BYJU की एक कर्मचारी ने लिंक्डइन पर एक रोते हुए अपना वीडियो शेयर किया. उन्होंने वीडियो में दावा किया है कि कंपनी उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर रही है. ऐसा नहीं नहीं करने पर 1 अगस्त से उनकी सैलरी रुकने की धमकी दी गई है. इस कर्मचारी का नाम आकांक्षा खेमका है, जो कंपनी में एकेडमिक स्पेशलिस्ट के तौर पर कार्यरत हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने बहुत ही भावुक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने घर अकेली कमाने वाली है और अगर बायजूस ने उसका सारा बकाया नहीं दिया तो वह सुसाइड करने के लिए मजबूर हो जाएंगी.
कर्मचारी ने रो-रोकर सुनाया अपना हाल
आकांक्षा ने लिंक्डइन पर वीडियो शेयर करते हुए सरकार से इसे लेकर मदद मांगी. वीडियो में उन्होंने सरकार से कहा 'कृपया मेरी मदद करें और इस महत्वपूर्ण स्थिति में मुझे न्याय दें. अगर इस पोस्ट के बाद कोई रास्ता नहीं बचा तो मुझे अपनी जिंदगी खत्म करनी पड़ेगी'. वीडियो में उन्होंने बताया कि टर्मिनेशन मीटिंग में उनके मैनेजर ने बताया कि उनके प्रदर्शन और व्यवहार के कारण उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है.
@PMOIndia @BYJUS @rashtrapatibhvn @ClassTechTips @tweetdivya @shahbhartiya @ByjuRaveendran I want Indian govt please help me and other employee today due to byjus I want to end my life thier is no option plzz help plzz byjus pay my salary my variable pay please share @LinkedIn pic.twitter.com/VJowHZSeSq
— Akansha Khemka (@KhemkaAkansha) July 26, 2023
पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें:
@PMOIndia Respected sir, please help. Else, she may die. In fact, many more are in similar situation https://t.co/t0tM7GsMW2
— Sandeep (@sand250282) July 27, 2023
आकांक्षा ने लिंक्डइन पर जो वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने कहा, 'मुझे मीटिंग में अचानक बताया गया कि मुझे 28 जुलाई तक कंपनी छोड़नी होगी. ऐसा न करने पर मुझे 1 अगस्त को अपना वेतन नहीं मिलेगा.' आकांक्षा के मुताबिक, कंपनी ने उनसे कहा कि अगर वह खुद से रिजाइन करती हैं तो एक अगस्त को सैलरी मिल जाएगी. वहीं, अगर कंपनी उन्हें निकालेगी तो सैलरी देने में 45 दिन तक लग जाएंगे.
'कंपनी ने नहीं किया विरिएबल पे'
आकांक्षा ने आगे बताया कि वह परिवार में वह एकमात्र कमाने वाली सदस्य हैं और उनके पति अस्वस्थ हैं. अगर कंपनी उन्हें सैलरी नहीं देती है तो उनका गुजारा कैसे होगा? वीडियो में आकांक्षा कहती हैं कि कंपनी ने वेरिएबल-पे का भी वादा किया था, जिसके बदौलत उन्होंने कर्ज ले लिया, लेकिन अब कंपनी भुगतान करने से मना कर रही है. उन्होंने कहा 'अब मैं कहां जाऊं? क्या खाऊं'.