Trending Video: एयरपोर्ट हो या फिर रेलवे स्टेशन, लोग सही सलामत और किफायती दामों में घर पहुंचने के लिए अक्सर कैब का ही इस्तेमाल किया करते हैं. थका हुआ शख्स जब अनजान शहर में उतरता है तो वह सुकून खोजने के लिए  कैब का ही सहारा लेता है. लेकिन फर्ज कीजिए कि जिस कैब में आप सुकून से सफर करने जा रहे हों उस कैब का ड्राइवर ही थका हुआ निकले तो क्या होगा? जी हां, हाल ही में बेंगलुरु में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ, जब उसने अपने थके हुए कैब ड्राइवर तो नींद निकालने देने के लिए खुद कैब चलाई और अपने घर पहुंता. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


पैसेंजर ने खुद चलाई कैब


हाल ही में IIM ग्रेजुएट और कैंप डायरीज बेंगलुरु के संस्थापक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. पोस्ट ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है. मिलिंद चंदवानी नामक इस शख्स ने बेंगलुरु एयरपोर्ट से देर रात कैब में सफर के दौरान एक अजीब एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में वह कार चला रहा है जबकि असली कैब ड्राइवर यात्री सीट पर सो रहा है. ये घटना तब हुई जब कैब ड्राइवर की आंखों में नींद घुलने लगी और वो इससे बचने के लिए चाय और धूम्रपान करने लगा, लेकिन बावजूद इसके उसकी आंखें इतनी थक चुकी थी कि उसने नींद निकालना ही सही समझा. मजबूरन, पैसेंजर मिलिंद को कैब ड्राइव कर उसे अपने घर छोड़ना पड़ा.






गहरी नींद में सो गया कैब ड्राइवर


पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए चंदवानी ने लिखा....."कल रात 3 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट से लौटते वक्त, मैंने खुद को एक unexpected रोल में पाया: मेरे कैब ड्राइवर का ड्राइवर. वह इतना नींद में था कि वह चाय और सिगरेट के लिए रुका भी, लेकिन फिर भी उसकी आंखें खुली नहीं रह सकीं. इसलिए, मैंने गाड़ी चलाने की पेशकश की, और मुझे आश्चर्य हुआ कि उसने मुझे 'बेंगलुरु ट्रैफिक' कहने से पहले ही चाबियां थमा दीं." पोस्ट के साथ दिए गए वीडियो में नींद में डूबा टैक्सी चालक अपनी सीट पर लेटा हुआ और सोता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि चांदवानी गूगल मैप्स का उपयोग करके शहर का पता लगाते हुए कैब चला रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 'मेरा बॉयफ्रेंड दिल्ली पुलिस में है...' सीट को लेकर दिल्ली मेट्रो में हुआ कलेश, वीडियो वायरल


यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट


वीडियो को milindchandwani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 14 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा.....दयालुता कम बची है, आप उस कमी को पूरा कर रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा....यह बेहद अच्छा था, किसी की मदद करने से पीछे मत हटो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....भाई कन्नड़ आती होगी आपको, वरना आपको गाड़ी नहीं, जूते मारे जाते.


यह भी पढ़ें: 'माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं...' मनमोहन सिंह ने संसद में सुषमा स्वराज को कुछ इस अंदाज में दिया था जवाब